MacKenzie Scott Second Divorce: अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के मालिक जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने अपने दूसरे पति डैन ज्वेट से तलाक को अंतिम रूप दे दिया है. 4 जनवरी को दोनों ने वॉशिंगटन में अदालती दस्तावेजों में तलाक ले लिया. जेफ बेजोस से तलाक के बाद स्कॉट विश्व की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार हो गई थीं. बेजोस और स्कॉट का तलाक दुनिया का सबसे महंगा तलाक साबित हुआ था.
Source link