
[ad_1]
Last Updated:
स्पिनच और मखाना टिक्की एक हेल्दी और स्वादिष्ट विकल्प है, जिसमें आयरन, प्रोटीन और मिनरल्स भरपूर होते हैं. यह टिक्की व्रत में भी खाई जा सकती है और बच्चों के टिफिन के लिए भी उपयुक्त है.

हाइलाइट्स
- स्पिनच मखाना टिक्की हेल्दी और स्वादिष्ट स्नैक है.
- इसमें आयरन, प्रोटीन और मिनरल्स भरपूर होते हैं.
- व्रत और बच्चों के टिफिन के लिए उपयुक्त है.
अगर आप हेल्दी खाने की तलाश में हैं जो स्वादिष्ट भी हो और पौष्टिक भी, तो स्पिनच और मखाना टिक्की आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकती है. यह टिक्की न सिर्फ लो-ऑयल और हाई-फाइबर होती है, बल्कि इसमें आयरन, प्रोटीन और जरूरी मिनरल्स की भरपूर मात्रा भी पाई जाती है. खास बात यह है कि यह रेसिपी व्रत के दौरान भी खाई जा सकती है (अगर मसाले व्रत अनुसार हों). पालक और मखाना जैसे सुपरफूड्स से बनी यह टिक्की स्वाद और सेहत दोनों का संतुलन बनाए रखती है.
अब बात करते हैं मखाने की, जो इस टिक्की का टेक्सचर और बाइंडिंग दोनों बेहतर बनाता है. मखाने को धीमी आंच पर सूखा भूनें जब तक वे कुरकुरे न हो जाएं. फिर ठंडा होने के बाद इनको दरदरा पीस लें या बेलन से कुचल लें. इससे टिक्की को अच्छा क्रंच मिलेगा और साथ ही मखाने की न्यूट्रिशनल वैल्यू भी जुड़ जाएगी. मखाना कैल्शियम, प्रोटीन और फाइबर का बेहतरीन स्रोत होता है और वजन घटाने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं.
गर्मागर्म स्पिनच और मखाना टिक्की को बीटरूट हुमस, पुदीना चटनी या ठंडी दही डिप के साथ परोसें. यह नाश्ता न सिर्फ घर के बड़ों को पसंद आएगा, बल्कि बच्चों के टिफिन के लिए भी एक बेहतरीन और पौष्टिक विकल्प है. इसमें न तो बहुत ज्यादा मसाले हैं और न ही डीप फ्राय की जरूरत, जिससे यह डाइजेशन के लिए भी हल्की रहती है. तो अगली बार जब कुछ हेल्दी और स्वादिष्ट खाने का मन हो, तो स्पिनच मखाना टिक्की जरूर बनाएं. यह एकदम परफेक्ट स्नैक है जो शरीर को पोषण देने के साथ-साथ ज़ुबान को भी तृप्त करता है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
[ad_2]
Source link