Home Sports IND vs ENG: इंग्लैंड में सभी टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? इस वजह से मुश्किल में पड़ सकती है टीम इंडिया

IND vs ENG: इंग्लैंड में सभी टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? इस वजह से मुश्किल में पड़ सकती है टीम इंडिया

0
IND vs ENG: इंग्लैंड में सभी टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? इस वजह से मुश्किल में पड़ सकती है टीम इंडिया

[ad_1]

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जानी वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की 20 जून से शुरुआत हो रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलेगी. हालांकि शुभमन गिल के लिए ये दौरा आसान नहीं होने वाला है. गिल के सामने कई तरह की चुनौती होगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे खिलाड़ी इस का हिस्सा नहीं हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह सभी टेस्ट खेलेंगे इसे लेकर भी कई तरह के संदेह है. 

जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड का रखा जाएगा ध्यान

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी. उसकी वजह से वो लगभग 4 महीने मैदान से बाहर रहे थे. तभी से उनके टेस्ट क्रिकेट में वर्कलोड की बात शुरू हो गई थी. अब इंग्लैंड दौरे पर भी बुमराह सीरीज के सभी मैच खेलेंगे या नहीं यह भी सवाल खड़ा हो गया है.

बुमराह के इंग्लैंड दौरे पर 5 मैच खेलने पर संशय

वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी इस सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि बारिश से प्रभावित मैचों के नंबर पर निर्भर करेगा कि बुमराह सभी 5 मैच खेलेंगे या नहीं. ऐसे में अब इंग्लैंड दौरे पर बुमराह बुमराह सभी टेस्ट मैच खेलेंगे इसकी कम की उम्मीद है. अगर टीम इंडिया सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लेती है तो हो सकता है बुमराह बाकी के मैच खेलते नजर नहीं आएं, लेकिन अगर भारतीय टीम मुश्किल में फंसी तो बुमराह कौन-कौन से मैच खेलेंगे ये उस वक्त की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा.

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें:  2025 में सिर्फ 9 बार मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, नोट कर लीजिए डेट

यह भी पढ़ें:  Temba Bavuma: कप्तान टेम्बा बावुमा के ‘नाम’ ने 27 साल बाद दिलाई साउथ अफ्रीका को ICC ट्रॉफी, जानें क्या है मतलब

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: ‘आई लव हिम’, वामिका ने फादर्स डे पर विराट कोहली को किया विश, अपने पिता के लिए लिखा एक प्यारा सा लेटर



[ad_2]

Source link