FIH Hockey Mens World Cup 2023 के दूसरे दिन भी भुवनेश्वर और राउरकेला में जबरदस्त क्राउड देखने को मिला। कुल 4 मैच टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए। पूल बी और सी के मुकाबले खेले गए, जिनमें न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, बेल्जियम और जर्मनी की टीम ने दमदार जीत दर्ज की। नीदरलैंड, बेल्जियम और जर्मनी ने एकतरफा मैचों में जीत दर्ज की, जबकि न्यूजीलैंड ने 3-1 से अपना मैच जीता।
दिन का पहला मैच न्यूजीलैंड और चिली के बीच खेला गया। ये मैच राउरकेला में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने 3-1 से जीत दर्ज की। चिली की टीम अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रही है। न्यूजीलैंड के लिए पहले क्वार्टर में ही दो गोल लैन सैम और हिहा सैम ने किए। दूसरे क्वार्टर में भी हिहा सैम ने गोल दागा। वहीं, तीसरे क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर पाई, लेकिन चिली के लिए कोंटार्डो इगानसियो ने गोल किया।
दूसरे मैच की बात करें तो नीदरलैंड की टीम ने मलेशिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की। जिस तरह की शुरुआत नीदरलैंड की टीम चाहती थी। ठीक वैसा ही हुआ, जब राउरकेला के स्टेडियम में नीदरलैंड की टीम ने मलेशिया के खिलाफ दूसरे और चौथे क्वार्टर में 2-2 गोल दागे। डच टीम के लिए वैन डैम थिस ने फील्ड गोल किया, जबकि जैनसेन जिप ने पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए गोल दागा। बेंस तेउन ने पीसी और क्रून जोरिट ने फील्ड गोल दागा।
हॉकी विश्व कप के दूसरे दिन तीसरा मैच भुवनेश्वर में बेल्जियम और कोरिया के बीच खेला गया, जिसमें बेल्जियम की टीम को 5-0 से जीत मिली। दोनों टीमों में हाफ टाइम तक टक्कर दिखी और मैच का नतीजा 0-0 पर था, लेकिन तीसरे क्वार्टर में हेंड्रिक्स एलेक्जेंडर ने पेनल्टी कार्नर के जरिए और कोसिंस टेंगाय ने फील्ड गोल किया। चौथे क्वार्टर में वैन ओबेल फ्लोरेंट ने पीसी, डोकियर सेबस्टीन और डी स्लोवर आर्थुर ने फील्ड गोल किया।
दिन का चौथा मुकाबला जर्मनी और जापान के बीच खेला गया, जिसमें जर्मनी ने जापान को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा दिया। इस मुकाबले में भी जबरदस्त भिडंत देखने को मिली और पहले दो क्वार्टर खाली गए। हालांकि, तीसरे क्वार्टर में जर्मनी ने 2 गोल किए और एक गोल चौथे क्वार्टर में किया। एक गोल पेनल्टी कार्नर के जरिए, जबकि दो गोल फील्ड गोल के तौर पर आए।