
[ad_1]
राजीव रंजन विमल
जहानाबाद. बिहार के जहानाबाद में चाचा ने भतीजों को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी चाचा ने भतीजे को थोड़ी सी जमीन के लिए ईंट से मारकर घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान बाद में मौत हो गई. मामला परसबिगहा थाना क्षेत्र कालोपुर का है. आरोपी चाचा शव जलाने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले पुलिस को सूचना दे दी गई.
जानकारी के अनुसार, परसबिगहा थाना क्षेत्र के कालोपुर निवासी राजकुमार दांगी के एक मात्र पुत्र देश रत्न कुमार को अपने ही चाचा ने जमीन विवाद में ईंट से प्रहार कर घायल कर दिया. युवक माथे तथा नाक पर चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गया था. जहानाबाद से रेफर कर देने के बाद पीएमसीएच पटना में इलाज चल रहा था, जहां इलाज के क्रम में शनिवार की सुबह सुबह मौत हो गई.
मृतक के माता-पिता की मानें तो शव को चुपके से जलाने की कोशिश की जा रही थी. पिता ने फोन कर इसकी सूचना परस बिगहा थाने को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौप दिया गया.
9 फरवरी को होनी थी शादी और हो गई घटना
मृतक के पिता राजकुमार दांगी पूरे परिवार के साथ प॑जाब के लुधियाना में रहते हैं. देश रत्न वही शिक्षा ग्रहण कर रहा था. पूरा परिवार बीते 11 जनवरी को घर पंहुचा था. शादी से पहले अपने मकान में काम करवा रहा था. मृतक की मां ने बताया कि मकान में काम चल ही रहा था कि पति का बड़ा भाई तथा उसका पुत्र आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. ईंट से मेरे पुत्र को मार जख्मी कर दिया, जिसने इलाज के क्रम में पटना में दम तोड़ दिया.
छोटे चाचा का बयान है अलग
मृतक के एक और चाचा अलग ही कहानी बताते हैं. चाचा की माने तो 2 दिन पहले ही देशरत्न और उनका परिवार लुधियाना से गांव आया था. जहां ठंड लग जाने की वजह से पहले सकुराबाद में इलाज कराया गया. वहां से जहानाबाद रेफर कर दिया गया. तबीयत में सुधार नहीं हुई तो पटना ले जाया गया और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार की सुबह अचानक तबियत खराब होने से देश रत्न की मौत हो गई.
क्या कहती है जहानाबाद पुलिस
न्यूज 18 ने इसको लेकर एएसपी हरिशंकर कुमार से बात की साथ ही थाना अध्यक्ष परसबिगहा ने भी बताया कि मामले को लेकर आवेदन अभी तक नहीं मिल पाया है. आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जायेगी, और मामला सही होने पर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सच्चाई क्या है इसका तो पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. लेकिन पुलिस के सामने मुश्किल है कि अभी तक मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Big crime, Bihar police, Brutal Murder, क्राइम
FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 10:23 IST
[ad_2]
Source link