प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को संसद मार्ग स्थित पटेल चौक से लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो किया. करीब 1 किलोमीटर तक के इस रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग उमड़े थे. सड़क पर जगह-जगह भाजपा के झंडे, पोस्टर और बैनर लगाए गए थे. कई स्थानों पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा के कटआउट भी लगे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने रोड शो के दौरान अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. कई स्थानों पर पीएम का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया तो कई जगहों फूलों की बारिश की गईं. सड़कें फूलों से पट-सी गई थीं.
Source link