Home Tech & Gadget Apple Watch पर पूरे 5,500 रुपये तक की छूट; सभी नए मॉडल्स पर गजब का डिस्काउंट

Apple Watch पर पूरे 5,500 रुपये तक की छूट; सभी नए मॉडल्स पर गजब का डिस्काउंट

0
Apple Watch पर पूरे 5,500 रुपये तक की छूट; सभी नए मॉडल्स पर गजब का डिस्काउंट

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी Apple के पास वियरेबल मार्केट का सबसे बड़ा शेयर है और Apple Watch सबसे बेहतरीन स्मार्टवॉच कही जा सकती है। डिजाइन से लेकर फीचर्स तक Apple Watch का कोई तोड़ नहीं है और यही वजह है कि इसे प्रीमियम कीमत पर खरीदा जा सकता है। अगर आप ऐपल वॉच खरीदना चाहते हैं लेकिन कम बजट के चलते ऐसा नहीं कर पा रहे तो Croma पर चल रही सेल आपको खुश कर देगी। यहां लेटेस्ट ऐपल वॉच मॉडल्स बड़े डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।

Apple Watch पर डिस्काउंट चाहिए तो आपको Croma शॉपिंग प्लेटफॉर्म का रुख करना होगा। यहां साल 2022 में लॉन्च सभी ऐपल वॉच मॉडल्स पर छूट मिल रही है, साथ ही बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है। सभी ऑफर्स के साथ चुनिंदा ऐपल वॉच मॉडल्स पर 5,500 रुपये तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है और ग्राहक कम कीमत में ये प्रीमियम वियरेबल्स खरीद सकते हैं। आइए देखते हैं कि किस ऐपल वॉच मॉडल पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

Apple iPhone 14 पर आया जबरा डिस्काउंट! अब iPhone 13 से कम कीमत में खरीदें

Apple Watch Series 8

सबसे बड़ा डिस्काउंट Apple Watch Series 8 पर दिया जा रहा है, जिसे भारतीय मार्केट में 48,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। 5 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह वॉच 46,400 रुपये में लिस्टेड है। वहीं, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा और ग्राहक इसे 43,400 रुपये में खरीद सकते हैं। वॉच में 45mm रेटिना LTPO डिस्प्ले के साथ बिल्ट-इन सीरी और GPS नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है।

Apple Watch SE

अफॉर्डेबल मॉडल के तौर पर लॉन्च 40mm रेटिना LTPO OLED डिस्प्ले वाली को भारत में 29,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। Croma की वेबसाइट पर 5 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह 28,400 रुपये में लिस्टेड है और अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट के बाद इसे 26,400 रुपये में खरीदा जा सकेगा। स्विमप्रूफ वॉच में ढेरों स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं और हार्ट रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन लेवल और स्लीप मॉनीटर करने का विकल्प भी दिया गया है।

20,000 रुपये की स्मार्टवॉच केवल 1,999 रुपये में, बिल्कुल Apple Watch जैसा डिजाइन

Apple Watch Ultra

ऐपल इस साल पहली बार अपनी स्मार्टवॉच का एक स्पोर्टी और रगेड वर्जन भी लेकर आई है, जिसे एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान किसी तरह का नुकसान ना पहुंचे। बेहतरीन बिल्ड और फ्लैट 49mm रेटिना LTPO OLED डिस्प्ले के साथ उतारी गई इस स्मार्टवॉच की भारत में कीमत 89,900 रुपये रखी गई है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की स्थिति में इसपर 4,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में यह वॉच 85,900 रुपये में खरीदी जा सकती है। इसमें 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है और यह IP6X डस्ट रेसिस्टेंट भी है।

[ad_2]

Source link