Saturday, March 15, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC MTS व हवलदार भर्ती का नोटिफिकेशन आज होगा जारी, जानें योग्यता...

SSC MTS व हवलदार भर्ती का नोटिफिकेशन आज होगा जारी, जानें योग्यता व चयन समेत जानें 5 खास बातें


ऐप पर पढ़ें

SSC MTS , Havaldar Notification 2022-2023 : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज मल्टी टास्किंग स्टाफ व हवलदार भर्ती 2022-2023 का नोटिफिकेशन जारी करेगा। एमटीएस के अलावा हवलदार के पदों पर भी बंपर वेकैंसी निकाली जाएंगी। 10वीं पास अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। पिछले साल एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2021 में एमटीएस और हवलदार के 7301 पदों पर वैकेंसी निकली थीं। इसमें एमटीएस की कुल 3698 वैकेंसी और हवलदार की 3603 वैकेंसी थीं। इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों पदों के लिए बंपर वैकेंसी आएंगी। पिछली बार देशभर में 37,94,607 अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था। उत्तर प्रदेश और बिहार से 13,28,537 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। 

1. एमटीएस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार में ग्रुप सी लेवल की मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल पद जैसे ) की भर्ती की जाएगी। एमटीएस भर्ती के माध्मम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी।

2. दो आयु वर्ग में वैकेंसी

उम्मीद है कि एमटीएस की भर्ती दो आयु वर्ग में निकालेगी- 18 वर्ष से 25 वर्ष व 18 वर्ष से 27 वर्ष। इन पदों की कटऑफ भी अलग अलग निकलेगी। एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

3. एमटीएस सैलरी – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक

हवलदार सैलरी – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक

4. ये हो सकता है चयन का तरीका व एग्जाम पैटर्न 

एमटीएस- कंप्यूटर बेस्ट पेपर-1 व पेपर-2। पेपर-1 ऑब्जेक्टिव होगा। पेपर 1 में पास अभ्यर्थियों को पेपर-2 में बुलाया जाएगा जो डिस्क्रिप्टिव होगा। 

हवलदार पदों के लिए – पेपर-1, शारीरिक दक्षता परीक्षा, पेपर-2। पेपर-1 ऑब्जेक्टिव होगा। टियर 1  में प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा व पेपर-2 के लिए बुलाया जाएगा।

पेपर – 2 क्वालिफाइंग होगा। एमटीएस की फाइनल मेरिट लिस्ट पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी। जबकि हवलदार पदों की फाइनल मेरिट भी पेपर-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी लेकिन इन अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में अनिवार्य रूप से क्वालिफाई करना होगा।

5. हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के संभावित नियम (पिछले नोटिफिकेशन के आधार पर)

पुरुष – 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा। 30 मिनट में 8 किमी साइकिल चलानी होगी। 

महिलाएं – 20 मिनट में 1 किमी की रेस। 25 मिनट में 3 किमी साइकिल चलानी होगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments