[ad_1]
सैमसंग इंडियन यूजर्स के लिए धमाकेदार ग्रैंड रिपब्लिक डे सेल लेकर आया है। कंपनी की वेबसाइट पर चल रही इस सेल में आप 40,999 रुपये की MRP वाले 5G फोन Samsung Galaxy A53 5G को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इस फोन पर कंपनी 9 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 31,999 रुपये हो गई है। खास बात है कि सैमसंग इस फोन को 15 हजार रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदने का मौका दे रहा है। ऐसे में पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज मिलने पर यह 16,999 रुपये में भी आपका हो सकता है। फोन खरीदने के लिए अगर आप पेटीएम वॉलिट का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 3 हजार रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इन सब ऑफर्स के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 27 हजार रुपये तक का हो जाता है।
सैमसंग गैलेक्सी A53 5उ के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको ऑक्टा-कोर Exynos 1280 चिपसेट देखने को मिलेगा।
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, फोन के फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।
लंबे इंतजार के बाद वॉट्सऐप में आया तगड़ा फीचर, स्टेटस में दिखेगा कमाल
इन-डिस्प्ले कैमरा और डॉल्बी ऐटमॉस साउंड वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Samsung OneUI 4.1 पर काम करता है।
[ad_2]
Source link