Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeNationalLok Sabha Elections 2024: व‍िपक्ष एकजुटता की मुह‍िम में JDU को नहीं...

Lok Sabha Elections 2024: व‍िपक्ष एकजुटता की मुह‍िम में JDU को नहीं मिला KCR से न्योता, आगे की रणनीत‍ि तैयार करेंगे नीतीश कुमार


हाइलाइट्स

भाजपा को केंद्र की सत्‍ता से बेदखल करना चाहती है जेडीयू
व‍िपक्ष को इस मकसद के ल‍िए एकजुट करने की बात कहती आ रही जेडीयू
नीत‍ीश कुमार पीएम पद की दावेदारी के ल‍िए माहौल बनाने की कोश‍िश में जुटे

नई द‍िल्‍ली. आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर अभी से ही सभी राजनीत‍िक दलों ने तैयार‍ियां शुरू कर दी हैं. क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ बड़े राजनीत‍िक दल भी तैयार‍ियों में जोर शोर से जुट गए हैं. नीत‍ीश कुमार (Nitish Kumar) पीएम पद की दावेदारी के ल‍िए माहौल बनाने की कोश‍िश में जुटे हैं और व‍िपक्षी पार्ट‍ियों का समर्थन जुटाने की रणनीत‍ि तैयार कर रहे हैं. हालांक‍ि जनता दल (यू) (JDU) नीतीश के पीएम पद की दावेदारी को खार‍िज कर चुकी है. लेक‍िन तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) भी व‍िपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं. लेक‍िन अब खबर ये आ रही है क‍ि इसके ल‍िए जेडीयू को केसीआर की तरफ से न्‍योता नहीं म‍िला है.

सूत्र बताते हैं क‍ि व‍िपक्ष को एकजुट करने और संपर्क साधने में जुटे केसीआर अभी तक जेडीयू से संपर्क नहीं साधे हैं और उनको इस बाबत कोई न्‍योता भी नहीं द‍िया गया है. ऐसे में अब जेडीयू अध्‍यक्ष और ब‍िहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार आगे क‍िस तरह की मुह‍िम तैयार करेंगे और क्‍या रणनीत‍ि बनाएंगे? इस पर जल्‍द ही स्‍थ‍ित‍ि स्‍पष्‍ट होने की संभावना है.

बताते चलें क‍ि जेडीयू पहले ही साफ कर चुकी है क‍ि नीतीश कुमार पीएम पद की दावेदारी के चलते व‍िपक्षी पर्ट‍ियों से संपर्क नहीं साध रहे हैं. उनको नहीं लगना चाह‍िए वह पीएम पद के दावेदार हैं, इसल‍िए ही व‍िपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं. जबक‍ि पार्टी के शीर्ष नेता प‍िछले समय राष्‍ट्रीय कार्यकार‍िणी की मीट‍िंग में साफ कर चुके हैं क‍ि वह भाजपा को सत्‍ता से बेदखल करने के ल‍िए व‍िपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं. अब माना जा रहा है क‍ि इसके ल‍िए नीतीश कुमार आगे की रणनीत‍ि बनाएगी.

Tags: CM KCR, CM Nitish Kumar, Jdu, Lok Sabha Elections



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments