[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
वर्चुअल रिएलिटी या VR भविष्य की टेक्नोलॉजी है लेकिन अब यह पहले जितनी महंगी नहीं रही। फेसबुक क्वेस्ट जैसे VR हेडसेट्स की कीमत बेशक हजारों में हो लेकिन आप अब 2,000 रुपये से कम में VR हेडसेट्स खरीद सकते हैं। अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाले VR हेडसेट्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर Great Republic Day Sale का आज आखिरी दिन है और इस दौरान ‘डील ऑफ द डे’ के चलते बेस्टसेलिंग मोबाइल वर्चुअल रिएलिटी (VR) हेडसेट 46 पर्सेंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इस तरह आप 2000 रुपये से कम में VR का मजा ले सकते हैं और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी आजमा सकते हैं।
केवल 39 रुपये में खरीदें अमेजन पर सबसे ज्यादा बिकने वाला एक्सेसरी, बंपर डिस्काउंट
बंपर डिस्काउंट पर मिल मोबाइल VR हेडसेट्स
Irusu Monster vr Headset की कीमत वैसे तो 3,500 रुपये है लेकिन अमेजन ‘डील ऑफ द डे’ में इसे केवल 1,899 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं Irusu Monster VR हेडसेट्स के फीचर्स
इरुसू मॉन्सटर VR हेडसेट्स में 42mm HD लेंसेज दिए गए हैं, जिनसे यूजर्स को इमर्सिव VR अनुभव मिलता है। इन एडस्टेबल लेंसेज की आंखों से दूरी बदलने के अलावा इनका फोकस भी सेट किया जा सकता है। इसमें इन-बिल्ट टच-बटन्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से VR गेमिंग ऐक्शंस के अलावा वीडियोज को प्ले/पॉज करने या कंटेंट सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा।
500 रुपये से कम में महंगे गेमिंग हेडफोन्स, RGB डिजाइन बना देगा दीवाना
वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट्स उन सभी स्मार्टफोन्स के साथ कंपैटिबल है, जिनकी स्क्रीन्स 6.69 इंच तक साइज वाली हैं और जिनमें जायरोस्कोप के अलावा एक्सेलेरोमीटर सेंसर दिया गया है। हालांकि, 360 वीडियोज की पिक्चर क्वॉलिटी मोबाइल स्कीन के रेजॉल्यूशन पर निर्भर करेगी और यूजर्स 2K क्वॉलिटी तक में कंटेंट देख पाएंगे।
[ad_2]
Source link