Home Life Style 25 जनवरी को गणेश जयंती, राशि अनुसार करें अपने सटीक मंत्र का जाप, तरक्की और खुशहाली से भर जाएगा घर

25 जनवरी को गणेश जयंती, राशि अनुसार करें अपने सटीक मंत्र का जाप, तरक्की और खुशहाली से भर जाएगा घर

0
25 जनवरी को गणेश जयंती, राशि अनुसार करें अपने सटीक मंत्र का जाप, तरक्की और खुशहाली से भर जाएगा घर

[ad_1]

हाइलाइट्स

विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का जन्म माघ शुक्ल चतुर्थी को हुआ था.
आप अपनी राशि के सटीक मंत्र का जाप करते हैं तो आपको भगवान विघ्नहर्ता का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का जन्म माघ शुक्ल चतुर्थी को हुआ था. इस साल गणेश जयंती 25 जनवरी दिन बुधवार को है. गणेश जयंती के अवसर पर आप गणपति बप्पा को प्रसन्न करके अपने जीवन के संकटों को दूर कर सकते हैं. इस दिन आप पूजा के समय गणेश जी के प्रभावशाली मंत्रों का जाप करें. 12 राशियों के लिए गणेश जी के मंत्र हैं, जो काफी प्रभावी माने जाते हैं. आप अपनी राशि के सटीक मंत्र का जाप करते हैं तो आपको भगवान विघ्नहर्ता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. आपके जीवन में तरक्की होगी और खुशहाली आएगी.

तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कृमार भार्गव बताते हैं कि गणेश जयंती पर गणपति बप्पा की उस मूर्ति का पूजन करें, जिसमें उनकी सूंड बाईं ओर मुड़ी हुई हो. ये गणपति जल्द प्रसन्न होंगे. गणेश जी के मंत्रों का जाप करने के लिए आप रुद्राक्ष या फिर लाल चंदन की माला का उपयोग करें. आइए जानते हैं राशि अनुसार गणेश जी के प्रभावशाली मंत्र.

यह भी पढ़ें: कब है गणेश जयंती? रवि योग में करें गणपति बप्पा की पूजा, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

राशि अनुसार गणेश मंत्र
मेष: ओम वक्रतुण्डाय हूं
वृष: ओम हीं ग्रीं हीं
मिथुन: ओम गं गणपतये नमः
कर्क: ओम वक्रतुण्डाय हूं
सिंह: ओम सुमंगलाये नम:
कन्या: ओम चिंतामण्ये नम:
तुला: ओम वक्रतुण्डाय नम:
वृश्चिक: ओम नमो भगवते गजाननाय
धनु: ओम गं गणपते मंत्र
मकर: ओम गं नम:
कुंभ: ओम गण मुक्तये फट्
मीन: ओम गं गणपतये नमः

यह भी पढ़ें: 25 जनवरी को गणेश जयंती, 4 सरल उपायों से पाएं समस्याओं से छुटकारा, बप्पा का मिलेगा आशीर्वाद

गणेश मंत्र जाप विधि
गणेश जी के मंत्र का जाप करने से पूर्व आप विघ्नहर्ता का गंगाजल से अभिषेक करें. उसके बाद गणेश जी को वस्त्र, चंदन, फूल, फल, माला, दूर्वा, अक्षत्, नारियल, नैवेद्य, धूप, दीप आदि से पूजन करें. मोदक या लड्डू का भोग लगाएं.

इसके बाद आप एक कुश के आसन या फिर जो आसन है, उस पर शांत चित्त होकर बैठ जाएं. मंत्र जाप से पूर्व मन को स्थिर करते हैं. भगवान गणपति बप्पा का ध्यान करके अपनी राशि के गणेश मंत्र का जाप करें. कम से कम 108 बार मंत्र जाप करें. मंत्र जाप में उच्चारण और मन की शुद्धता आवश्यक है.

गणेश जयंती 2023 पूजा मुहूर्त
शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 29 मिनट से दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक

Tags: Dharma Aastha, Lord ganapati

[ad_2]

Source link