हाइलाइट्स
शरीर के ग्लूकोज को सही से बना न पाने या इस्तेमाल न कर पाने की क्षमता को डायबिटीज कहा जाता है.
डायबिटीज के तीन मुख्य प्रकार हैं टाइप 1 डायबिटीज, टाइप 1 डायबिटीज और जेस्टेशनल डायबिटीज.
हर तरह की डायबिटीज के कारण अलग हो सकते हैं.
Causes of Different types of Diabetes. डायबिटीज एक ऐसा गंभीर रोग है, जो आजकल सामान्य होता जा रहा है. अगर आपको डायबिटीज की प्रोब्लेम है, तो आपका शरीर ग्लूकोज को सही से प्रोसेस करने और उसका इस्तेमाल करने में सक्षम नहीं हो पाता. यह ग्लूकोज हमें उस आहार से मिलता है, जिसका सेवन हम करते हैं. डायबिटीज कई तरह की होती है जैसे टाइप 1, टाइप 2 और जेस्टेशनल डायबिटीज. हर प्रकार की डायबिटीज के कारण अलग-अलग होते हैं. लेकिन, यह समस्या हर प्रकार में एक ही होती है और वो है ब्लडस्ट्रीम में ग्लूकोज का अधिक होना. इसके उपचार में दवाइयां और इंसुलिन शामिल है. इसके साथ ही डायबिटीज के रोगी के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाना बेहद जरूरी है. आइए जानें क्या हैं इन विभिन्न तरह की डायबिटीज के कारण?
टाइप 1, टाइप 2 और जेस्टेशनल डायबिटीज के क्या कारण हैं?
डायबिटीज कई अन्य हेल्थ प्रोब्लेम का कारण बन सकती है जैसे हार्ट प्रोब्लेम, आंखों में समस्या आदि. इसके तीन मुख्य प्रकार हैं टाइप 1, टाइप 2 और जेस्टेशनल डायबिटीज, जिसके कारण इस प्रकार हैं:
टाइप 1 डायबिटीज के कारण
हेल्थलाइन के अनुसार टाइप 1 डायबिटीज को ऑटोइम्यून कंडीशन माना जाता है. इसका अर्थ है कि हमारा इम्यून सिस्टम पैंक्रियाज में बीटा सेल्स पर गलती से अटैक करता है और उसे उन्हें खत्म कर देता है. पैंक्रियाज वो पार्ट है जो इंसुलिन बनाता है. इस अटैक के कारणों के बारे में सही जानकारी नहीं है.
टाइप 2 डायबिटीज के कारण
टाइप 2 डायबिटीज की शुरुआत इंसुलिन रेजिस्टेंस के रूप में होती है. इसका अर्थ है कि इसमें हमारा शरीर इंसुलिन का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाता है, जिससे पैंक्रियाज को अधिक इंसुलिन का उत्पादन करना पड़ता है, जब तक कि यह डिमांड को पूरा नहीं कर पाता. इंसुलिन प्रोडक्शन कम हो जाने के कारण ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है. इसके सही कारणों का पता नहीं है, लेकिन कुछ फैक्टर इसका कारण बन सकते हैं, जैसे
-जेनेटिक्स
-खराब लाइफस्टाइल
-अधिक वजन या मोटापा
-अन्य हेल्थ फैक्टर
ये भी पढ़ें: Exercises in first trimester: प्रेग्नेंसी के पहले ट्राइमेस्टर में करें ये खास एक्सरसाइज
जेस्टेशनल डायबिटीज
जेस्टेशनल डायबिटीज इंसुलिन-ब्लॉकिंग हार्मोन के कारण होती है, जो प्रेग्नेंसी के दौरान प्रोड्यूज होता है. यह डायबिटीज सिर्फ गर्भावस्था में ही होती है. यह समस्या उन लोगों में अधिक देखने को मिलती है जो पहले से ही प्रीडायबिटीज हों या जिनकी डायबिटीज की फैमिली हिस्ट्री हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Diabetes, Health, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 08:21 IST