Home World यूक्रेन ने अमेरिकी हवाई योद्धा F-16 के लिए लगाई गुहार, रूसी सेना का बनेगा काल! जानें ताकत

यूक्रेन ने अमेरिकी हवाई योद्धा F-16 के लिए लगाई गुहार, रूसी सेना का बनेगा काल! जानें ताकत

0
यूक्रेन ने अमेरिकी हवाई योद्धा F-16 के लिए लगाई गुहार, रूसी सेना का बनेगा काल! जानें ताकत

[ad_1]

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के सहयोगियों का कहना है कि अब्राम टैंक देने के बाद अब रूस के साथ जंग में फाइटर जेट स्‍वाभाविक अगला कदम होना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका जिन टैंकों को यूक्रेन भेज रहा है, उसकी रक्षा करने के लिए एफ-16 फाइटर जेट ही सबसे अच्‍छे हथियार हैं। इससे टैंक और ज्‍यादा प्रभावी हो जाएंगे। इससे पहले ब्रिटेन, जर्मनी, पोलैंड और अमेरिका ने वादा किया था कि वे अत्‍याधुनिक पश्चिमी टैंक भेजने जा रहे हैं।

[ad_2]

Source link