Home Education & Jobs SAIL Recruitment 2023: यहां निकली MT एडमिट के पदों पर भर्ती,16 लाख रुपये होगी CTC

SAIL Recruitment 2023: यहां निकली MT एडमिट के पदों पर भर्ती,16 लाख रुपये होगी CTC

0
SAIL Recruitment 2023: यहां निकली MT एडमिट के पदों पर भर्ती,16 लाख रुपये होगी CTC

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

SAIL Rourkela Recruitment 2023: राउरकेला स्टील प्लांट (RSP), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की एक यूनिट ने PR और लॉ के लिए MT (एडमिट) पदों पर  भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए 08 फरवरी 2023 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।’

– भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक

जानें- पदों के बारे में

एमटी (एडमिन) – पीआर

एमटी (एडमिन) – लॉ

शैक्षणिक योग्यता

एमटी (एडमिन) – पीआर- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंकों के साथ बैचलर डिग्री ली हो।

एमटी (एडमिन) – लॉ-  किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पब्लिक रिलेशन, जर्नलिज्म,मास कम्युनिकेशन, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में 2 साल का डिप्लोमा किया हो। उम्मीदवार रके 60% अंक होने चाहिए।

[ad_2]

Source link