[ad_1]
मुंबई. मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्त सभी ने अपना सिर पकड़ लिया, जब अदीस अबाबा से आए साबुनों के भीतर से कोकीन निकलने लगी. इन साबुनों के भीतर से थोड़ी-मोड़ी नहीं, बल्कि 3.36 किलो कोकीन निकाली गई. आपको यह जानकार भी हैरानी होगी कि साबुन के भीतर से निकली कोकीन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 33.6 करोड़ रुपए आंकी गई है.
दरअसल, यह पूरा मामला मादक पदार्थों की तस्करी का है, जिसे मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात डीआरआई अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ से नाकाम किया है. मुंबई एययरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस बार, तस्करों ने सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने के लिए नया प्लान तैयार किया था. जिसके तहत, उन्होंने कोकीन को प्लास्टिक बैग में रैप कर उसके चारों तरह वैक्स की लेयर चढा दी थी.
यह भी पढ़ें: लंदन में थी घर लेने की चाहत, बड़े अरमानों के साथ पहुंचा इंग्लैंड, किस्मत ने मारी पलटी और पहुंच गया जेल
वैक्स की लेयर चढ़े कोकीन को इन पैकेट्स को साबुन के बॉक्स में पैक कर दिया गया था. अंतर्राष्ट्रीय तस्कर अब अपने प्लान को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हो गए थे. कोकीन के साबुनों को इथोपिया एयरलाइंस की फ्लाइट ET-640 से एक फरवरी को मुंबई एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया. यहां पहुंचते ही डीआरआई ने कोकीन के साबुन के सहित एक शख्स को अपनी गिरफ्त में ले लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Airport Diaries, DRI, Drug Smuggling, Mumbai airport
FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 13:32 IST
[ad_2]
Source link