[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट सीरीज अगले सप्ताह शुरू हो रही है और इसे ऑनलाइन स्ट्रीम करने के लिए आपके पास Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। ढेरों ऐसे रीचार्ज प्लान्स हैं, जिनके साथ टेलिकॉम कंपनियां इस प्लेटफॉर्म का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन देती हैं लेकिन ज्यादातर प्लान्स महंगे होते हैं। आपकी फ्री Disney+ Hotstar के लिए लंबी वैलिटिडी वाले प्लान से रीचार्ज करवाने की जरूरत नहीं है और हम एक बेहतरीन प्रीपेड प्लान लेकर आए हैं।
वोडाफोन-आइडिया (Vi) अकेली ऐसी कंपनी है, जिसकी ओर से केवल एक महीने की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान में सालभर के लिए Disney+ Hotstar का कॉम्प्लिटमेंटरी सब्सक्रिप्शन पूरे साल के लिए फ्री मिल रहा है। इतना ही नहीं, इस प्लान में डेली डाटा और फ्री कॉलिंग जैसे फायदों के अलावा 16GB अतिरिक्त डाटा भी फ्री दिया जा रहा है। अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो इस प्लान से रीचार्ज करवाना आपके लिए बेस्ट होगा।
199 रुपये में Disney+ Hotstar का मजा, बेस्ट वैल्यू फॉर मनी प्लान लाई यह कंपनी
कितनी है इस Vi प्लान की कीमत?
वोडाफोन-आइडिया (Vi) के बेस्ट फ्री Disney+ Hotstar प्लान की कीमत 601 रुपये है और इसमें सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिलता है। प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इससे रीचार्ज करने पर रोज 3GB डाटा का फायदा मिलता है। इससे रीचार्ज करने पर 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है और 16GB अतिरिक्त डाटा का फायदा भी मिलेगा। रोज 100 SMS भी इस प्लान में मिल जाते हैं।
डाटा रोलओवर के विकल्प वाला प्लान
टेलिकॉम कंपनी के इस प्लान से रीचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को Vi movies and TV ऐप का ऐक्सेस भी मिल जाता है। यह प्लान वीकेंड डाटा रोलओवर का विकल्प देता है, यानी कि अगर आप सोमवार से शुक्रवार तक डेली डाटा खत्म नहीं कर पाते तो बचा हुआ सारा डाटा आपको शनिवार और रविवार को मिल जाता है। इस तरह वीकेंड पर खर्च करने के लिए ढेर सारा मोबाइल डाटा होता है। कंपनी रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड ब्राउजिंग और स्ट्रीमिंग का फायदा भी देती है।
FREE Disney+ Hotstar वाले सबसे सस्ते प्लान, कीमत केवल 151 रुपये से शुरू
इन प्लान्स से भी कर सकते हैं रीचार्ज
सालभर फ्री Disney+ Hotstar के लिए Vi यूजर्स को 3,099 रुपये; 901 रुपये और 1,066 रुपये के प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प भी मिलता है। ये प्लान्स क्रम से 365 दिन, 70 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। ये सभी डेली डाटा प्लान्स हैं। इनसे कम कीमत पर 3 महीने के Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन देने वाले कई प्रीपेड प्लान्स भी कंपनी ऑफर कर रही है।
[ad_2]
Source link