Home Tech & Gadget Airtel की 5G प्लस सर्विस उज्जैन सहित इन शहरों में लॉन्च, कुल शहरों की संख्या 74 पहुंची 

Airtel की 5G प्लस सर्विस उज्जैन सहित इन शहरों में लॉन्च, कुल शहरों की संख्या 74 पहुंची 

0
Airtel की 5G प्लस सर्विस उज्जैन सहित इन शहरों में लॉन्च, कुल शहरों की संख्या 74 पहुंची 

[ad_1]

दुनिया में सबसे तेजी से 5G नेटवर्क का विस्तार भारत में हो रहा है। इसी क्रम में देश की बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने मध्य प्रदेश के तीन शहरों में 5G प्लस सर्विस शुरू करने का ऐलान किया। मध्य प्रदेश राष्ट्रीय उद्यानों और अभ्यारण्यों के साथ-साथ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है। इन तीन नए शहरों में भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर शामिल हैं। एयरटेल की 5G सर्विस पहले से ही इंदौर में शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं इन तीन नए शहरों में एयरटेल का 5G प्लस नेटवर्क किन एरिया को कवर करता है।

यह भी पढ़ें- 108MP कैमरे वाला POCO X5 Pro आज होगा लॉन्च, इतनी हो सकती है फोन की कीमत

भोपाल के इन क्षेत्रों में एयरटेल की 5G सर्विस 

भोपाल मध्य भारत के सबसे बड़े शहरों में से एक है और अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्मारकों और सुंदर झीलों के लिए जाना जाता है। एयरटेल की 5G प्लस सर्विस अब भोपाल 10 नंबर बस स्टॉप, मालवीय नगर, भेल, अरेरा हिल्स, वल्लभ भवन, कोलार रोड, भदभदा रोड, इंद्रपुरी, बैरागढ़, ईदगाह हॉल और कोह-ए-फिजा एरिया में लागू है। यानी अब इन एरिया के लोग एयरटेल की हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। 

उज्जैन के इन एरिया में एयरटेल की 5G सर्विस 

उज्जैन एक समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत वाला एक प्राचीन शहर है और इसे हिंदू धर्म के सात सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है। एयरटेल की 5G प्लस सर्विस अब उज्जैन के महाकाल क्षेत्र, नागझिरी, बापना पार्क, शांति नगर, वसंत विहार, कामरी मार्ग, बेगम बाग, जूना सोमवारिया, मक्सी रोड औद्योगिक, और उदयन मार्ग में पहुंच गया है। यानी अब इन एरिया के लोग एयरटेल की हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- पूरे 8000 रुपये सस्ता हुआ 50MP कैमरे वाला Samsung 5G फोन, 6000mAh की बैटरी से है लैस

ग्वालियर के इन जगहों पर अब एयरटेल की 5G सर्विस 

ग्वालियर अपने समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है और अक्सर इसे “मध्य प्रदेश की पर्यटक राजधानी” कहा जाता है। यह शहर ग्वालियर किले सहित कई महत्वपूर्ण स्मारकों और महलों का घर है। एयरटेल की 5G प्लस सर्विस अभी ग्वालियर के सिटी सेंटर, गुलमोहर कॉलोनी, गोल पहाड़िया, गोविंदपुरी, महाराजा कॉम्प्लेक्स, किला गेट, हजीरा और विनय नगर एरिया में चालू है। यानी अब इन एरिया के लोग एयरटेल की हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं।

[ad_2]

Source link