हाइलाइट्स
ऐतिहासिक किले, हवेली से लेकर रॉयल प्लेस तक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए यहां पर सब कुछ उपलब्ध
हॉलिवुड से लेकर बॉलिवुड सेलेब्स और उद्योगपतियों तक ने राजस्थान में शाही शादी का लुत्फ उठाया
जैसलमेर. राजस्थान एक बार फिर डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination wedding) के लिए सुर्खियों में है. जैसलमेर का सूर्यगढ़ फिर से बॉलिवुड सेलेब्स की शादी का गवाह बना है. एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने यहीं पर सात फेरे लिए. मरुधरा के कई शहर पहले से ही डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए फेवरेट स्पॉट रहे हैं. हॉलिवुड से लेकर बॉलिवुड और उद्योगपतियों तक ने यहां शादी का लुत्फ उठाया है.
अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कोई भी किसी तरह की कमी नहीं छोडऩा चाहता और बात जब सेलेब्स की हो तो आजकल डेस्टीनेशन वेडिंग आम हो गई है. इसमें भी रॉयल लुक के चलते राजस्थान डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट प्लेस बना हुआ है.
किले-हवेलियों में रॉयल वेडिंग की शानदार प्लानिंग
रॉयल वेडिंग की तमन्ना रखने वालों के लिए राजस्थान सबसे उपयुक्त जगह है. ऐतिहासिक किले, हवेली से लेकर रॉयल प्लेस तक, सब कुछ यहां किराए पर मिल जाता है. वेडिंग प्लानर आपके बजट और पसंद के हिसाब से सब कुछ तय कर देते हैं. आप चिंतामुक्त होकर रॉयल वैडिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. राजस्थान भर में इसके लिए कई डेस्टीनेशन हैं. उदयपुर में कई वेडिंग वेन्यूज हैं जैसे देवी गढ़ या सिटी पैलेस कॉम्प्लेक्स, जोधपुर में भी रनबांका पैलेस, मेहरानगढ़ फोर्ट जा सकते हैं. देश के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी के लिए उदयपुर को चुना था. आइये जानते हैं कि रणबांकुरों की धरती पर किन प्रमुख सैलेब्स ने डेस्टीनेशन वेडिंग की है.
आपके शहर से (जयपुर)
उदयपुर: हॉलीवुड-बॉलीवुड सेलेब्स की है पसंद
ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग का जिक्र आते ही ज्यादातर लोगों के दिल में सबसे पहले उदयपुर का ख्याल आता है. झीलों के इस शहर उदयपुर को ईस्ट का वेनिस कहा जाता है. जिसके चलते उदयपुर में कई हॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्स की डेस्टिनेशन वेडिंग हो चुकी है. उदयपुर में शादी प्लान करना महंगा जरूर है, लेकिन यह आपके लिए लाइफटाइम अमेजिंग एक्सपीरियंस बन सकता है.
Wedding: स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल बनने वाली हैं दुल्हन, खींवसर फोर्ट में लेंगी फेरे, जुबीन पहुंचे
जयपुर: पिंक सिटी में वेडिंग के लिए कई डेस्टिनेशन
पिंक सिटी जयपुर डेस्टिनेस्टिव वेडिंग के लिए हर आम और खास आदमी की पहली पसंद है. जयपुर का 500 साल पुराना मुन्दोता किला और महल किसी अजूबे से कम नहीं है. यह फोर्ट अरावली रेंज के टॉप पर है. यह किला लार्जर देन लाइफ सेलिब्रशन का आनंद लेता है. 52 गेस्ट रुम्स के साथ इस किले में लगभग 200 लोगों के रुकने का इंतजाम है. इसके अलावा रामबाग पैलेस, ग्रेनाइट पहाड़ी पर अलीला किला, सुजान राजमहल, जामडोली पैलेस समेत कई स्पॉट वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए खास पहचान रखते हैं.
जैसलमेर : स्वर्णनगरी में भी रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन
स्वर्णनगरी जैसलमेर रोड पर बना सूर्यगढ़ पैलेस जैसलमेर के शाही पैलेस में से एक हैं. इस होटल को हेरिटेज और लक्जरी लुक में डिज़ाइन किया गया है. इसमें 62 सुइट्स, 18 पैलेस रूम, और 16 ग्रैंड हेरिटेज रूम के साथ इस पैलेस में गेस्ट के रुकने कि उत्तम व्यवस्था है. सूर्यगढ़ किला आधुनिक सुविधाओं के साथ ट्रेडिश्नल अनुभव देता है. कई एकड़ में फैले इसी पैलेस में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी होगी. होटल में हवेली जैसे विला और कई शाही कमरें शादी के लिए बुक हैं.
जोधपुर: मेहरानगढ़ और उम्मेद पैलेस बेहतर ऑप्शन
शाही अंदाज में शादी को यादगार बनाने के लिए राजस्थान के जोधपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करना बेस्ट है. जोधपुर में स्थित मेहरानगढ़ किला देश का बेस्ट रॉयल वेडिंग स्पॉट में से एक है. यहां शादी का लुत्फ उठाने के लिए जोधपुर के उम्मेद पैलेस का चुनाव भी दूसरा बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. उम्मेद भवन में मेहमानों के लिए 64 सुइट हैं साथ ही बैंक्वेट में 900 लोगों को रखा जा सकता है.
अलवर, पुष्कर और मंडावा में नए डेस्टिनेशन
अलवर में 15वीं सदी का नीमराना किला पैलेस हेरिटेज होटल है. यह महल युवा जोड़ों के लोकप्रिय महलों में से एक है, रोमन एम्फीथिएटर, हैंगिंग गार्डन जैसे कई आकर्षण के साथ, यह फोर्ट वेडिंग फंक्शन को यादगार बना देता है. दस मंजिल ऊंचे इस पैलेस में कुल 50 कमरे हैं. इसके अलावा तिजारा फोर्ट पैलेस, हिल फोर्ट केसरोली भी बेहद खूबसूरत वेडिंग प्लेस है. अलवर के अलावा पुष्कर और मंडावा भी राजस्थान का छोटे किन्तु खूबसूरत प्राचीन शहर हैं. यह भी रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पहचान बना रहे हैं. यहां कई ऐतिहासिक हवेलियां हैं, जो डेस्टिनेशन वेडिंग को परफेक्ट और यादगार बना सकती है.
राजस्थान में इन बड़े सेलेब्स की हुई है शादी
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
पूर्व विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड के पॉप स्टार निक जोनस को भी डेस्टिनेशन वैडिंग के लिए उदयपुर भाया. उन्होंने उम्मैद भवन पैलेस में शादी की. उनकी शादी वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह से हुई.
रवीना टंडन और अनिल थडानी
उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रब्यूटर अनिल थडानी से शादी रचाई. पंजाबी रीति-रिवाजों से हुई शादी में कई सैलेब्स से शिरकत की.
निहारिका और चिरंजीवी
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी, पावर स्टार पवन कल्याण की भतीजी निहारिका कोनिडेला ने भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राजस्थान को चुना. निहारिका-चैतन्या की शादी उदयपुर के सबसे शानदार होटल उदय विलास में रॉयल अंदाज में हुई थी.
नील नितिन मुकेश और रुक्मणि सहाय
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने रुक्मणि सहाय से साल 2017 में उदयपुर के रेडिसन ब्लू पैलेस में शादी की थी.
विक्रम चटवाल और प्रिया सचदेवा
अमेरिकन होटल बिजनेसमैन और एक्टर विक्रम चटवाल ने मॉडल प्रिया सचदेवा के 2006 में उदयपुर में शादी की थी. इस शादी में करीब 26 देशों से 600 मेहमान इंडिया आए थे.
पॉप सिंगर कैटी पेरी और रसेल ब्रांड
राजस्थान के रणथम्भौर में अमेरिकी पॉप सिंगर कैटी पेरी और एक्टर-कॉमेडियन रसेल ब्रांड की परंपरागत हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई. इसमें केवल 80 मेहमान शरीक हुए.
एलिजाबेथ हर्ले और अरुण नायर
हॅालीवुड अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ले ने इंडियन बिजनैसमैन अरुण नायर ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की.
संजय हिंदुजा और अनु महतानी
हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा के बेटे संजय हिंदुजा और अनु महतानी की शादी 2015 में उदयपुर के उदय विलास पैलेस में रॉयल अंदाज में हुई. इस शानदार शादी में अर्जुन कपूर-रणवीर सिंह से लेकर पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज तक ने परफॉर्म किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaisalmer news, Rajasthan news, Royal wedding
FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 06:13 IST