Home Health कियारा आडवाणी का फिटनेस फंडा, परफेक्ट बॉडी के लिए फॉलो करती हैं स्ट्रिक्ट डाइट, खास है वर्कआउट रुटीन

कियारा आडवाणी का फिटनेस फंडा, परफेक्ट बॉडी के लिए फॉलो करती हैं स्ट्रिक्ट डाइट, खास है वर्कआउट रुटीन

0
कियारा आडवाणी का फिटनेस फंडा, परफेक्ट बॉडी के लिए फॉलो करती हैं स्ट्रिक्ट डाइट, खास है वर्कआउट रुटीन

[ad_1]

हाइलाइट्स

कियारा आडवाणी अपने कोर मसल्स को मजबूती देने के लिए पुलअप करती हैं.
कियारा डांस, स्‍विमिंग, योग आदि की मदद से भी खुद को फिट रखती हैं.

Kiara Advani Diet and Fitness Routine: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक-दूसरे को डेटिंग करने के बाद 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए. राजस्थान के जैसलमेर में बहुत ही शाही अंदाज में दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा. जितने फिट और हैंडसम सिद्धार्थ लगते हैं, कियारा आडवाणी के लुक्स और फिटनेस की चर्चा भी इंडस्‍ट्री और फैंस के बीच होती रहती है. कियारा जितनी खूबसूरत साड़ी और लहंगे में दिखती हैं, वेस्‍टर्न अटायर में भी वे अपना जलवा बिखेरती हैं. ऐसे में अगर आप भी जल्द दुल्हन बनने वाली हैं और कियारा के फिटनेस सीक्रेट को जानना चाहती हैं तो हम आपको बताते हैं उनका फिटनेस सीक्रेट.

करती हैं वेट ट्रेनिंग
कियारा अपने इंस्टाग्राम पर अक्‍सर वेट ट्रेनिंग करते हुए वीडियो शेयर करती हैं. वेट ट्रेनिंग की मदद से वे अपने वजन को मेंटेन रखती हैं. इससे शरीर से कार्ब्‍स और फैट को कम करने में मदद मिलती है. इससे उनके मसल्‍स भी टोन्‍ड रहते हैं.

Tags: Bollywood celebrities, Bollywood fitness, Health, Kiara Advani, Lifestyle



[ad_2]

Source link