
[ad_1]
वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden State Of The Union Address) ने स्थानीय समय के मुताबिक मंगलवार को अपने स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के दौरान अपनी सरकार में किये गए विकास कार्यों का जिक्र किया. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन (American President Joe Biden) ने अपने भाषण के जरिये 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का लक्ष्य साधा है. बाइडन ने एक तरफ विपक्ष पर अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बंधक बनाने का आरोप लगाया तो वहीं दूसरी तरफ अपनी सरकार में किये गए कामों को लोगों के बीच रखा और कहा कि वो इसलिए राष्ट्रपति के चुनावी दौड़ में शामिल हुए थे, क्योंकि वो चाहते थे कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार हो और उससे लोगों को फायदा मिले. साथ ही अमेरिकियों को उनके ऊपर गर्व महसूस हो.
वहीं चीन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यदि चीन हमारी संप्रभुता के लिए खतरा है, तो हम अपने देश की रक्षा के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि चीन के साथ चल रहे कंपटीशन से लड़ने के लिए हमें एक होना होगा. हम दुनिया भर में गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. पिछले दो वर्षों में लोकतंत्र मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन ने आर्थिक विकास, रोजगार बढ़ाएं, मुद्रास्फीति और जीवन यापन के संकट का डटकर मुकाबला किया. बाइडन ने कहा कि वह राष्ट्रपति के रूप में यह सुनिश्चित करने के लिए आए कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था से सभी लोगों को फायदा हो और अमेरिका के लोगों को उनकी उपलब्धियों पर गर्व महसूस हो.
उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपने संबोधन में गन कंट्रोल का जिक्र करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने विपक्ष को लेकर कहा कि हम कई मुद्दों पर लड़ें लेकिन कई मौकों पर साथ खड़े नजर भी आए हैं. बाइडन ने कहा कि यूरोप की रक्षा के लिए डेम्स और जीओपी एक साथ आए. बाइडन ने कहा कि उनके प्रशासन ने छोटे और मझोले कारोबारियों और उद्यमियों की मदद की ताकि वो भी देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद कर सकें.
इंफ्रास्ट्रक्चर एक्ट का जिक्र करते हुए बाइडन ने कहा कि हम पहले भी नंबर एक थे और अब फिर से नंबर एक होंगे. बाइडन ने कहा कि पिछले साल उन्होंने जिस इंफ्रास्ट्रक्चर एक्ट को द्विदलीय समर्थन से पास किया था, उससे अमेरिका को अपना इंफ्रास्ट्रक्चर फिर से बनाने में मदद मिलेगी. बाइडन ने अपने भाषण में फार्मा कंपनियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे केवल मुनाफा नहीं कमा सकते. बाइडन ने कहा कि बड़ी फार्मा कंपनियां लोगों के स्वास्थ्य की कीमत पर मुनाफा नहीं कमा सकती हैं, उनका कहना है कि उनके प्रशासन ने इंसुलिन की कीमत तय की हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 08:51 IST
[ad_2]
Source link