
[ad_1]
Rohit Sharma split webbing Injury: क्रिकेटर रोहित शर्मा भारत बांग्लादेश सिरीज से बाहर हो गए हैं. दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय जब वे कैच लेने का प्रयास कर रहे थे तो वे चोटिल हो गए थे. कैच लेते समय गेंद उनके अंगूठे में लग गई थी जिसके बाद उन्हें गंभीर चोट आ गई और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने बताया कि रोहित के अंगूठे वेबिंग स्प्लिट हो गई है और एक्सपर्ट ने उन्हें कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी.
अधिकांश लोग स्प्लिट वेबिंग एक नया शब्द है लेकिन, जब से रोहित शर्मा को यह चोट आई है लोग इसके बारे में जानकारी तलाश रहे हैं. ओनली माय हेल्थ के अनुसार सुनने में यह एक सामान्य चोट लगती है लेकिन उंगलियों की यह एक गंभीर चोट है. यही वजह है कि कप्तान रोहित शर्मा को आराम करने की सलाह दी गई है और उन्हें सिरीज से बाहर रखा गया है. आइए जानते हैं कि स्प्लिट वेबिंग क्या है और यह किस स्थिति में हो सकती है.
कब होती है यह इंजरी
हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो स्प्लिट वेबिंग की समस्या दो उंगलियों के बीच की चोट होती है. यह आपकी मध्यम और तर्जनी के बीच हो सकती है या फिर तर्जनी और अंगूठे के बीच हो सकती है. इस तरह की चोट अक्सर तब होती है जब किसी खिलाड़ी के हाथ किसी ठोस चीज जैसे दीवार या फिर जमीन या फिर गेंद से गलत पॉश्चर में टकराते हैं. कई बार स्प्लिट वेबिंग जमीन में अचानक गिरने पर भी हो जाती है. एक्सपर्ट की मानें तो कैच लेने की पोजीशन में भी स्प्लिट वेबिंग चोट होने की संभावना कई गुना अधिक रहती है.
डॉक्टर्स का कहना है कि जब गेंद हवा में रहती है तो वह घूमते हुए नीचे आती है लेकिन फील्ड पर खड़ा खिलाड़ी उसकी सही दिशा का अंदाजा नहीं लगा पाता और बॉल तेज रफ्तार से उसकी दो उंगलियों के बीच में आकर टकरा जाती है. बॉल को सही पॉश्चर में न पकड़ने की वजह से स्प्लिट वेबिंग इंजरी हो जाती है.
सर्जरी का लिया जाता है सहारा
अगर इंजरी ज्यादा गंभीर है तो इसे ठीक करने के लिए एक्सपर्ट सर्जरी का सहारा लेते हैं लेकिन यह हर मामलों में नहीं होती. कई बार यह इंजरी दवाओं और सावधानियां बरतने से भी ठीक हो जाती है. गंभीर अवस्था में डॉक्टर्स उंगलियों में सर्जरी करके उसे प्लास्टर से कवर कर देते हैं जिससे फिंगर का मूवमेंट न हो और तेजी से रिकवरी हो सके.
रिकवरी में 3 सप्ताह का लग सकता है समय
स्प्लिट वेबिंग इंजरी में अगर सर्जरी हुई है तो करीब 3 सप्ताह का समय लग सकता है इसके बाद एक्सपर्ट कुछ दिनों तक एक्सरसाइज की सलाह देते हैं जिससे उंगलियों की जकड़न को दूर किया जा सके और उन्हें पहले वाली स्थिति में लाया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 10:30 IST
[ad_2]
Source link