इस वैलेंनटाइन डे WhatsApp यूजर्स डिजिटल अवतार बनाकर अपनी पार्टनर को खुश कर सकते हैं। वैलेंनटाइन डे पर आपसी बातचीत को पर्सनल टच देने के लिए चैट करते समय इन डिजिटल अवतारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पिन चैट
अगर आपकी आपके पार्टनर के साथ की कोई सबसे पसंदीदा चैट है, तो उस पिन चैट फीचर की मदद से यूजर्स इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर अपनी पसंदीदा बातचीत को पिन कर सकते हैं। एंड्रॉइड वॉट्सऐप यूजर्स इसे टैप करके, चैट और टैब पिन करके कर सकते हैं। वहीं iPhone यूजर्स चैट को पिन करने के लिए राइट स्वाइप कर सकते हैं और फिर पिन ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं।
इमोजी रिएक्शन
वैलेंनटाइन डे के मौके पर नॉर्मल थर्म्स अप की जगह इमोजी का इस्तेमाल करके पार्टनर को इंप्रेस किया जा सकता है। इन इमोजी की मैसेज के रिएक्शन में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह दिखाता है कि आप इमोजी के जरिए अपनी भावनाओं को बेहतर ढंग से व्यक्त कर करते हैं।
कस्टम नोटिफिकेशन्स
WhatsApp पर यूजर्स कस्टम नोटिफिकेशन ऑप्शन सेट कर सकते हैं। WhatsApp यूजर्स इन कस्टम मैसेज को तब सेट कर सकते हैं, जब वो कॉल कर रहे हों या WhatsApp कॉल की उम्मीद कर रहे हों। साथ ही यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन पर भी क्लिक करना होगा और साउंड और वालपेपर के लिए अलर्ट टोन को बदलना होगा।