Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeLife Styleपुरुषों में हार्ट डिजीज के चुपके से आते हैं ये 5 संकेत,...

पुरुषों में हार्ट डिजीज के चुपके से आते हैं ये 5 संकेत, सेहत के लिए होती है मुश्किल घड़ी, ये है पहचान का तरीका


हाइलाइट्स

अगर छाती में शुरू हुआ दर्द हाथों में भी तेजी से फैल जाए तो यह हार्ट अटैक के लक्षण है.
पुरुषों की छाती में असहजता हार्ट से जुड़ी बीमारियों की पहली निशानी है.

Early Symptoms of Heart Disease: गलत लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खान-पान की वजह से आज अधिकांश लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ रहता है. बढ़े हुए ब्लड प्रेशर के कारण हार्ट, ब्रेन, किडनी और अन्य तरह के हार्ट डिजीज का जोखिम बढ़ जाता है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दुनिया भर में करीब 1.28 अरब लोगों का बीपी बढ़ा हुआ है लेकिन दुर्भाग्य से इनमें से 46 प्रतिशत को पता भी नहीं है कि उन्हें ब्लड प्रेशर की बीमारी है. इस कारण करीब 70 करोड़ लोग बीपी का इलाज भी नहीं कराते हैं. हालांकि उनके शरीर में कुछ मामूली लक्षण दिखते हैं लेकिन वे अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं. विश्व में 75 लाख लोगों की मौत के लिए किसी न किसी तरह से ब्लड प्रेशर जिम्मेदार रहता है.

बीपी बढ़ने के साथ ही बेचैनी, एंजाइना, चक्कर, डाइजेशन प्रॉब्लम जैसी कई समस्याएं आने लगती है लेकिन आमतौर पर देखा जाता है कि पुरुष इन संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है कि वे कौन से ऐसे संकेत हैं जिनकी वजह से हार्ट डिजीज हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-पेट को अंदर से सड़ा देती है सूजन, कारण जानकर तुरंत करें समाधान, ये रहा घरेलू नुस्खा

हार्ड डिजीज के शुरुआती लक्षण

1. छाती में असहजता- एचटी की खबर में सर एचएन रिलायंस अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर मुंबई में कंसल्टेंट कार्डिएक सर्जन डॉ बिपिनचंद्र भाम्रे बताते हैं कि पुरुषों की छाती में असहजता हार्ट से जुड़ी बीमारियों की पहली निशानी है. इसमें कुछ लोगों को छाती पर दबाव और जलन जैसी महसूस हो सकती है. ऐसे में डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए.

2. मतली, अपच और पेट दर्द-जी मितलाना, सही से खाना न पचना और पेट में दर्द भी हार्ट डिजीज की निशानी है. इसलिए यदि यह समस्या बराबर हो जाती है तो अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.

3.चक्कर या हल्कापन महसूस होना-शरीर में हल्कापन या कमजोरी और चक्कर आने की समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. जब हार्ट सही से पंप नहीं करता है तब खून ब्रेन में सही से नहीं पहुंचता है. इस कारण चक्कर और शरीर हलका महसूस होने लगता है. चक्कर और शरीर का हल्का होना हार्ट एरीथमिया के लक्षण हो सकते हैं.

4.हाथों में दर्द होना-अगर छाती में शुरू हुआ दर्द हाथों में भी तेजी से फैल जाए तो यह हार्ट अटैक के लक्षण है. इसके साथ ही कंधे और हाथों में सुन्नापन और कमजोरी भी होने लगती है.

5.छाती में दर्द और एंजाइना-जब आप चलते हैं या अन्य गतिविधियां करते हैं तो छाती के मध्य भाग से यह दर्द शुरू होता है और जल्द ही कंधा और गले तक पहुंच जाता है. अगर ऐसा होता है तो यह भी हार्ट डिजीज के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-गलत भी हो सकती है फास्टिंग शुगर की रिपोर्ट, मैक्स अस्पताल के डॉक्टर से जानें कैसे कराएं सही जांच, ये रहा तरीका

इसे भी पढ़ें-लिवर के कोने-कोने से छुपी गंदगी को निकाल देंगे ये 5 फूड, जिंदगीभर के लिए हो जाएंगे बीमारियों से दूर, आज से ही आजमाइए 

Tags: Health, Health tips, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments