Home Business Twitter Blue के लिए इंतजार खत्म, आईओएस यूजर्स को पड़ेगा मंहगा! कंपनी ने बताया कब हो रहा रीलॉन्च

Twitter Blue के लिए इंतजार खत्म, आईओएस यूजर्स को पड़ेगा मंहगा! कंपनी ने बताया कब हो रहा रीलॉन्च

0
Twitter Blue के लिए इंतजार खत्म, आईओएस यूजर्स को पड़ेगा मंहगा! कंपनी ने बताया कब हो रहा रीलॉन्च

[ad_1]

हाइलाइट्स

ट्विटर ब्लू को बहुत अधिक फेक अकाउंट्स बनने के कारण बंद किया गया था.
इसे पिछले महीने ही रीलॉन्च किया जाना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
ट्विटर पर ऑथेंटिकेशन के लिए सरकारी हैंडल्स को ग्रे चेकमार्क मिलेगा.

नई दिल्ली. ट्विटर की सब्सक्रिप्शन सर्विस ‘टि्वटर ब्लू’ वापसी के लिए तैयार हैं. इसे अगले हफ्ते रिलॉन्च कर दिया जाएगा. इस सर्विस के लिए वेब ट्विटर यूजर्स को $8 प्रति माह चुकाना होगा. हालांकि, आईओएस यूजर्स के लिए यह थोड़ा महंगा होगा. कंपनी ने घोषणा की है आईओएस यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू की सर्विस $11 प्रति माह की होगी. बता दें कि नवंबर की शुरुआत में ट्विटर ने ट्विटर ब्लू की शुरुआत की थी. लेकिन, फेक अकाउंट की संख्या बढ़ने के कारण इसे बंद कर दिया गया. इसके बाद 29 नवंबर को इसे लॉन्च करने की बात हुई लेकिन डेट को आगे बढ़ा दिया गया.

टि्वटर यूजर्स इस सर्विस के माध्यम से अपने ट्वीट एडिट करने और 1080p की वीडियो सबमिट करने में सक्षम होंगे. इसके अलावा उन्हें अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए ब्लू चेक मार्क मिलेगा. वहीं, सरकारी टि्वटर हैंडल के लिए चेक मार्क ग्रे कलर और व्यवसायों के लिए गोल्ड कलर का होगा.

ये भी पढ़ें- खुलासा! यूजर को ब्लैकलिस्ट करती थी टि्वटर की सीक्रेट टीम, एलन मस्‍क के पहले कैसा था कंपनी का माहौल

आईओएस यूजर्स के लिए शुल्क ज्यादा क्यों?
कंपनी ने ट्वीट कर कहा, “हम ट्विटर ब्लू को सोमवार को रीलॉन्च कर रहे हैं. वेब के सब्सक्राइबर्स को ब्लू चेकमार्क और सब्सक्राइबर ओनली फीचर के लिए $8 प्रतिमाह और आईओएस यूजर्स को $11 प्रति माह चुकाना होगा. हालांकि ट्विटर ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया की ऐपल के उपभोक्ताओं को अन्य यूजर्स के मुकाबले अधिक चार्ज क्यों देना होगा. खबरों के अनुसार, ट्विटर ऐप स्टोर के साथ जुड़ी कॉस्ट को बैलेंस करने के लिए ऐसा कर रहा है.

मस्क और ऐपल
मस्क और ऐपल के बीच पिछले महीने तनाव की खबरें आई थीं. दरसअल मस्क ने ऐपल पर जमकर हमला बोला था. मस्क ने कहा था कि ऐप स्टोर पर इन-एप परचेज के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपर से ऐपल 30 परसेंट फीस की मांग करता है. मस्क ने यह भी कहा था कि ऐपल ने ट्विटर को ऐपस्टोर से हटाने की धमकी दी है. इसके अलावा ऐपल ने ट्विटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है. हालांकि, इसके बाद एप्पल के सीईओ टिम कुक के साथ उन्होंने एक बैठक की और उसके बाद कहा कि ऐपल एप स्टोर से ट्विटर को डिलीट करने संबंधी कंफ्यूजन दूर हो गई है और यह मसला सुलझा लिया गया है.

Tags: Apple, Business news in hindi, Elon Musk, Twitter

[ad_2]

Source link