Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsBihar STET Admit Card date : बिहार बोर्ड ने बताया, कब जारी...

Bihar STET Admit Card date : बिहार बोर्ड ने बताया, कब जारी होंगे एसटीईटी एडमिट कार्ड


ऐप पर पढ़ें

Bihar STET Admit Card : बिहार बोर्ड वाणिज्य संकाय के लिए माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा ( एसटीईटी ) 2022 का आयोजन 6 मार्च 2023 को करने जा रहा है। बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा है कि कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 फरवरी के बाद समिति की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा जिसकी सूचना अलग से प्रकाशित की जाएगी। बोर्ड ने यह भी कहा है कि अपरिहार्य से परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया जा सकता है। 

150 अंकों की होगी परीक्षा

वाणिज्य संकाय के एसटीईटी कुल 150 अंकों की होगी। इसमें निर्दिष्ट विषयावस्तु से सौ अंक की परीक्षा ली जायेगी। वहीं 50 अंकों की परीक्षा, शिक्षण कला एवं अन्य दक्षता से जायेगी। निगेटिव मार्किंग नहीं है। प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। ढाई घंटे का समय दिया जायेगा।

– 2011 में हुआ था वाणिज्य संकाय का एसटीईटी

शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2011 में वाणिज्य संकाय के लिए एसटीईटी ली गयी थी, लेकिन उसके बाद 2019 में एसटीईटी तो हुआ, लेकिन केवल विज्ञान, कला और भाषा विषय की ली गई। वाणिज्य संकाय के लिए एसटीईटी नहीं ली गई है।

कोटिवार उत्तीर्णाक 

कोटि – उत्तीर्णाक

सामान्य – 50 फीसदी अंक

पिछड़ा वर्ग – 45.5 फीसदी

अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 42.5 फीसदी

अनुसूचित जाति और जनजाति – 40 फीसदी

दिव्यांग – 40 फीसदी

महिला – 40 फीसदी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments