झज्जर. दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड की तरह निक्की हत्याकांड सामने आया है. हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली निक्की यादव को उसके ब्वायफ्रेंड ने मारकर लाश को फ्रिज में रख दिया था. बुधवार शाम को निक्की यादव के परिजन उसके शव को लेकर झज्जर के गांव खेड़ी खुमार पहुंचे और यहां पर छोटे भाई शुभम यादव और पिता सुनील यादव ने नम आंखों से गांव के श्मशान घाट में मुखाग्नि दी. परिवार ने आरोपी साहिल को फांसी की सजा देने की मांग सरकार से की है.
पिता सुनील और गांव के ही एक वकील ने कहा कि उनकी बेटी के हत्यारे को सजा-ए-मौत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आरोपी साहिल के साथ लिव-इन में नहीं रह रही थी. यह बिल्कुल झूठ है. मीडिया को यह प्रचार बंद कर देना चाहिए. हम इसका बिल्कुल खंडन करते हैं और यह हमारे समाज का अपमान है. जब किसी लड़की के साथ इस तरह का अपराध होता है तो उसकी पहचान उजागर नहीं होती. अब तो गांव और परिवार की पहचान भी उजागर हो चुकी है.
पिता और गांव के वकील ने कहा कि यह तो भगवान की खुशनसीबी है कि पुलिस ने डेड बॉडी को रिकवर कर लिया, अन्यथा वह श्रद्धा की तरह हमारी बेटी की भी टुकड़े करता. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का जो सरकार का एजेंडा है. हर रोज किसी न किसी बेटी के साथ निक्की व श्रद्धा जैसा कांड हो रहा है. इस हत्याकांड के बाद पूरे गांव में भारी रोष है. हमारी मीडिया से विनती है कि जो यह ट्रायल चल रहा है, इसको बंद कर दिया जाए.
आपके शहर से (झज्जर)
पिता ने लगाई गुहार
निक्की यादव हत्याकांड के बाद परिवार व परिजनों ने मीडिया से गुहार लगाई है कि इस मीडिया ट्रायल को रोक दिया जाए. इससे गांव व परिवार की बदनामी हो रही है. हालांकि, आप परिवार ने शव का हिंदू रीति-रिवाज से दाह संस्कार कर दिया है और वह सरकार से आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Haryana police, Nikki tamboli, Shraddha murder case, Shraddha walkar
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 07:51 IST