ऐप पर पढ़ें
UGC ने यूनिवर्सटीज और हायर इंस्टीट्यूट्स को UG एडमिशन के लिए CUET स्कोर मानने के लिए आग्रह किया है। इसके लिए सभी यूनिवर्सिटी और हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को आमंत्रित किया है। आयोग ने 16 फरवरी को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें लिखा है कि एचईआई, स्टेट यूनिवर्सिटीज, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, निजी विश्वविद्यालयों से अपने यूजी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर को अपनाने और उपयोग करें। ऐसा यूजीसी ने आग्रह किया है। यूजीसी ने यह भी लिखा है कि यह पहल स्टूडेंट्स को अलग-अलग तारीख पर आयोजित कई प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने से बचाएगी, जो कभी-कभी एक-दूसरे के साथ मेल खाती हैं।
केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा देश के कई निजी, राज्य व डीम्ड यूनिवर्सिटी अपने दाखिले (सीयूईटी) के आधार पर लेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च तक है। एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी का आयोजन 21 से 31 मई तक किया जाएगा। परीक्षा अंग्रेजी व हिंदी के अलावा 11 अन्य भारतीय भाषाओं में होगी। परीक्षा शहर की घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी।