जिन विभागों या नौकरियों का सीधा सरोकार सुरक्षा व्यस्था बनाने से है, उनकी गंभीरता को कायम रखना प्रत्येक नागरिकता का फर्ज है. हमारे देश में आर्मी हो या पुलिस, हर कोई इन व्यवसायों का सम्मान करता है, इनपर फिल्में बनती हैं और उनके गौरव के गुणगान किए जाते हैं पर ऐसा लगता है कि विदेशों में इन नौकरियों को सिर्फ मनोरंजन के नजरिए से देखा जाता है. हाल ही में अमेरिका में ऐसी ही घटना सामने आई जब यहां एक शहर में पुलिस विभाग से जुड़े एक विज्ञापन (New Orleans Police Department advertisement) में फूहड़पन भर दिया गया जिसके बाद विभाग को तुरंत ही सख्त कदम लेना पड़ा.
महिला पुलिसकर्मी के साथ छोटे कपड़े पहने डांसर्स नजर आ रहे हैं. (फोटो: Youtube/NOLA.com)
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार लूसियाना के न्यू ऑरलियन्स (New Orleans, Louisiana) पुलिस डिपार्टमेंट ने हाल ही में अपना एक विज्ञापन शेयर किया है. पर शेयर करते हुए ही विज्ञापन (Semi naked dancers in police advertisement) को हटाना पड़ा. पुलिस डिपार्टमेंट का ये विज्ञापन भर्ती के लिए था, साथ में पुलिस विभाग में विविधता को दर्शाने के लिए बनाया गया था. बीते बुधवार को इस विज्ञापन को हटा लिया गया क्योंकि लोग इसकी काफी आलोचना कर रहे थे. इस 30 सेकेंड की क्लिप को डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया से हटा दिया गया था.
पुलिस ने तुरंत ही इस विज्ञापन को हटा लिया. (फोटो: Youtube/NOLA.com)
24 लाख रुपये आया था खर्च
NOLA.com से बात करते हुए रीज हार्पर नाम के अधिकारी ने कहा कि विभाग नहीं चाहता था कि किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचे. क्रिस्टा रॉक नाम की एक लोकल डायरेक्टर ने इस विज्ञापन को बनाया था जिसको बनाने का खर्च 24 लाख रुपये आया था. विज्ञापन में आपत्ति की बात ये थी कि इसमें महिला पुलिसकर्मी के साथ डांस करने वाले डांसर्स सेमी न्यूड नजर आ रहे थे. उन्होंने अजीबोगरीब कपड़े पहने थे जिससे पुलिस की गरिमा कम हो रही थी.
विज्ञापन के निर्देशक ने कही ये बात
क्रिस्टा रॉक ने कहा कि वो लोग चाहते थे कि विज्ञापन प्रगतिशील विचारधारा का लगे और उसमें अफसर ऐसे लगें जैसे वो वहां की संस्कृति को मानने वाले हैं. फोर्स ये भी चाहती थी कि उनकी छवि ऐसी बने जिससे जनता उनसे ज्यादा जुड़ सके. डायरेक्टर ने कहा कि विज्ञापन को हटाना नहीं चाहिए था, यही दांव उनके खिलाफ चला गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 09:36 IST