raipur bride and groom murder news: ब्रिजनगर के युवक असल की शादी 19 फरवरी को कहकशा बानो राजा तालाब की रहने वाली युवती के साथ हुआ था. 21 फरवरी की रात दोनों की शादी की रिसेप्शन थी. परिवार वाले जश्न की तैयारी में लगे थे. दूल्हा दुल्हन तैयार हो कर अपने घर से निकलने वाले थे. असलम के घर में दुल्हन को एक ब्यूटीशियन सजा रही थी. तभी अचानक असलम आया और ब्यूटीशियन को वहां से जाने कहा. कुछ देर बाद दोनों की रक्त रंजित लाश मिली.
Source link