Home Life Style दही-ककड़ी सलाद शरीर में भर देगा एनर्जी, लंच-डिनर का भी बढ़ेगा ज़ायका, 10 मिनट में हो जाती है तैयार

दही-ककड़ी सलाद शरीर में भर देगा एनर्जी, लंच-डिनर का भी बढ़ेगा ज़ायका, 10 मिनट में हो जाती है तैयार

0
दही-ककड़ी सलाद शरीर में भर देगा एनर्जी, लंच-डिनर का भी बढ़ेगा ज़ायका, 10 मिनट में हो जाती है तैयार

[ad_1]

हाइलाइट्स

शरीर को डिहाइड्रेट रखने में मदद करता है दही ककड़ी का सलाद.
दही ककड़ी का सलाद बॉडी में पानी की कमी को भी दूर करता है.

दही ककड़ी सलाद (Curd Cucumber Salad): गर्मियों के मौसम में शरीर में ठंडक बरकरार रखने वाले फूड्स की जरूरत होती है. दही और ककड़ी से बना सलाद बॉडी कूल करने में काफी मदद करता है. अब मौसम में बदलाव नजर आने लगा है और दिन के वक्त गर्मी महसूस होने लगी है, ऐसे में लंच या डिनर के साथ दही-ककड़ी से बना सलाद खाना फायदेमंद हो सकता है. दही-ककड़ी का सलाद शरीर में एनर्जी बरकरार रखता है, इसके साथ ही शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता है. इसके साथ ही इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी दही-ककड़ी का सलाद लाभकारी हो सकता है.

दही ककड़ी सलाद को गर्मियों के मौसम में खाना बेहद फायदेमंद होता है. आपने अगर अब तक इसे बनाकर नहीं देखा है तो हमारी बताई विधि की मदद से बेहद आसानी से दही ककड़ी सलाद को तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं दही ककड़ी सलाद बनाने की विधि.

इसे भी पढ़ें: ब्लड शुगर कंट्रोल रखने में मदद करती है लौकी की चटनी, डाइजेशन में भी लाती है सुधार, सिंपल तरीके से बनाएं

दही-ककड़ी सलाद बनाने के लिए सामग्री
दही – 1/2 कप
ककड़ी – 2
हरी मिर्च – 1-2
भुना जीरा – 1/4 टी स्पून
पुदीना पत्तियां – 1 टेबलस्पून
काला नमक – 1/2 टी स्पून
हरा धनिया – 1 टेबलस्पून
चीनी – 2 टी स्पून

इसे भी पढ़ें: चटपटी आलू की टिक्की का स्वाद है लाजवाब, शाम के स्नैक्स के लिए हैं परफेक्ट, सिंपल है रेसिपी

दही-ककड़ी सलाद बनाने की विधि
दही और ककड़ी से बना सलाद गर्मियों में लंच और डिनर में एक परफेक्ट फूड डिश हो सकती है. इसे बनाना भी बेहद आसान है और दही-ककड़ी सलाद मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है. दही-ककड़ी सलाद बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में दही को डालें और उसे चम्मच की मदद से 1 मिनट तक अच्छी तरह से फेंट लें. जब दही का गाढ़ापन चला जाए तो उसमें बारीक कटी हरी मिर्च, चीनी, भुना हुआ जीरा और काला नमक डालकर मिक्स कर दें.

अब कुछ देर के लिए दही को अलग रख दें और इस दौरान ककड़ी के छिलके उतार लें. इसके बाद एक बाउल में ककड़ी को कद्दूकस कर लें. जब ककड़ी कद्दूकस हो जाएं तो उसे दही वाली मिक्सिंग बाउल में डालकर चम्मच की मदद से अच्छी से मिक्स कर दें. इसके बाद आखिर में बारीक कटा हुआ धनिया दही-ककड़ी सलाद में डालकर मिला दें. स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर दही-ककड़ी सलाद बनकर तैयार हो चुका है. आप चाहें तो खाने से पहले कुछ देर के लिए सलाद को फ्रिज में रख सकते हैं. सर्व करने से पहले सलाद को पुदीना पत्तियों से गार्निश कर दें.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle

[ad_2]

Source link