Homemade Thandai Recipe for Holi: होली के पर्व पर लोग घरों में स्वादिष्ट पकवान तैयार करते हैं. हालांकि ठंडाई के बिना होली का मजा अधूरा रहता है. जिसके चलते ज्यादातर लोग होली पर घर आने वाले मेहमानों को ठंडाई (Homemade thandai) सर्व करना नहीं भूलते हैं. ऐसे में अगर आप भी होली के जश्न को शानदार बनाना चाहते हैं. तो 5 अलग-अलग फ्लेवर्स की ठंडाई सर्व करके आप इसके स्वाद को अगले साल तक यादगार बना सकते हैं. बात दें कि होली के दौरान मार्केट में ठंडाई के कई फ्लेवर्स मौजूद रहते हैं. मगर घर पर बनी ठंडाई की बात ही कुछ अलग होती है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ठंडाई का मसाला बनाने का तरीका, जिसकी मदद से आप मिनटों में 5 डिफरेंट फ्लेवर्स की ठंडाई तैयार करके होली के जश्न में चार चांद लगा सकते हैं.
Source link
होली के जश्न को बनाना है शानदार, 5 अलग फ्लेवर में सर्व करें ठंडाई, अगले साल तक याद रहेगा स्वाद
RELATED ARTICLES