Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNationalEXIT POLL: नागालैंड में भी कमल खिलने के आसार, NDPP-BJP गठबंधन प्रचंड...

EXIT POLL: नागालैंड में भी कमल खिलने के आसार, NDPP-BJP गठबंधन प्रचंड बहुमत की ओर


ऐप पर पढ़ें

नागालैंड विधानसभा चुनाव 2023 का एग्जिट पोल सामने आ गया है। इसके मुताबिक, राज्य में बीजेपी गठबंधन को बहुमत से अधिक सीटें मिल सकती हैं। आज तक माई एक्सिस के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा के गठबंधन NDPP+ को 38-48 सीटें मिल सकती हैं। एनपीएफ को 3-8 सीटें मिलती दिख रही हैं। अगर कांग्रेस की बात करें तो यह 1-2 सीटों पर सिमट सकती है। वहीं, अन्य के खाते में 5-15 सीटें आने का अनुमान है। मालूम हो कि नागालैंड में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं।

अगर मतदान प्रतिशत की बात करें तो एनडीपीपी+ के खाते 49% वोट आ सकते हैं। NPF को 13% वोट मिलने का अनुमान है। एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस की झोली में 10% वोट आते दिख रहे हैं। वहीं, अन्य दल भी बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं जिन्हें 28% तक वोट मिल सकते हैं। इस तरह मतदान प्रतिशत के मामले में भी भाजपा गठबंधन का प्रदर्शन दूसरों के मुकाबले बेहतर है।

किसे CM के तौर पर देखनी चाहती है जनता? 

एग्जिट पोल की मानें तो नागालैंड के 25% लोग नेफ्यू रिओ को फिर से मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। वहीं, तेमजेन इमना अलॉन्ग को सीएम को तौर पर देखने वालों की संख्या 8 फीसदी है। इसके अलावा NDPP प्रत्याशी को 7% लोगों ने मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा जाहिर की है। कुल मिलाकर एक बार फिर से नागालैंड की जनता ने नेफ्यू रिओ पर भरोसा जताया है और उन्हें सीएम बनाने के लिए तैयार है। 

राज्य में राजनीतिक दलों के गठबंधन को समझें

सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीटों की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं 2003 तक राज्य में शासन करने वाली कांग्रेस ने 23 उम्मीदवार उतारे हैं। एनडीपीपी ने 2018 में इस पूर्वोत्तर राज्य में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। उसे जनता दल (यूनाइटेड) और एक निर्दलीय प्रत्याशी का भी समर्थन मिला था। एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन इस चुनाव में दूसरे कार्यकाल की जद्दोजहद में सफल होता नजर आ रहा है।

नागालैंड की 60 में से 59 सीटों पर मतदान

नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 59 सीटों पर मतदान कराया गया जहां शाम 5 बजे तक 82.42 फीसदी वोटिंग हुई। वोखा जिले में भंडारी सीट पर पथराव और ‘हवा में गोलीबारी’ से कुछ समय के लिए तनाव पैदा हो गया। कभी उग्रवाद का गढ़ रहे नागालैंड में एनएससीएन (आईएम) व अन्य समूहों और केंद्र सरकार के साथ शांति वार्ता जारी रहने के कारण एक दशक से से संघर्ष विराम जारी है। राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों पर उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से भाजपा के उम्मीदवार व मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments