Lenovo Laptop Discount Offer-
Lenovo Laptops हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। क्योंकि बहुत कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स दिए जाते हैं। इस लैपटॉप में 256GB SSD Hard Disk दी जाती है। कभी भी हम लैपटॉप खरीदते हैं तो इसका बैटरी बैकअप बहुत मायने रखता है। क्योंकि लैपटॉप का बैटरी बैकअप जितना अच्छा होता है उतना ही इसे लंबे समय तक चलाना आसान हो जाता है। इस लैपटॉप में साढ़े 5 घंटे का बैटरी बैकअप दिया जाता है।
Lenovo Laptop 1 साल की Onsite Warranty के साथ आता है। बॉक्स में लैपटॉप के साथ बैटरी, चार्जर और यूजर मैनुअल मिलता है। हालांकि आप Exchange Offer के तहत इस लैपटॉप पर और भी ज्यादा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। पुराना Laptop Amazon को वापस करने पर 15 हजार रुपए की छूट हासिल की जा सकती है। लेकिन इसके लिए आपके पुराने लैपटॉप की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए और ये पुराने लैपटॉप के मॉडल पर भी डिपेंड करता है।