जकार्ता: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता (Jakarta) में एक ईंधन भंडारण डिपो में शुक्रवार को लगी भीषण आग के बाद बचावकर्ता एवं दमकलकर्मी शनिवार को भी राहत एवं तलाश अभियान में जुटे रहे, लेकिन 16 लोग अब भी लापता है. डिपो में आग लेने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है. सरकारी तेल और गैस कंपनी पर्टामिना द्वारा संचालित ईंधन भंडारण डिपो (Pertamina’s Plumpang Fuel Storage) उत्तरी जकार्ता के तनाह मेराह इलाके (Tanahmerah) में घनी आबादी वाले क्षेत्र के पास स्थित है. यह इंडोनेशिया की ईंधन जरूरतों के 25 प्रतिशत की आपूर्ति करता है.
अग्निशमन अधिकारियों (Firefighters) ने बताया कि कम से कम 260 दमकलकर्मी और दमकल की 52 गाड़ियां आसपास के इलाके में आग बुझाने के काम में लगी हैं. पर्टामिना के जावा क्षेत्र (Java) के प्रबंधक इको क्रिस्टियावान (Eko Kristiawan) ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भारी बारिश में संभवत: बिजली गिरने के कारण पाइप लाइन टूट जाने की वजह से आग लगी. डिपो के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्हें गैसोलीन (Gasoline) की तेज गंध आ रही थी, जिससे कुछ लोगों को उल्टी भी हुई और रात करीब आठ बजे भीषण विस्फोट (Blast) हुआ.
At least 16 people killed and dozens injured in Indonesia’s capital Jakarta after a massive blaze broke out at a state-run fuel storage depot; fire was eventually brought under control, AFP reported
— ANI (@ANI) March 3, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 04, 2023, 14:18 IST