Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeHealthHoli 2023: होली पर केमिकल वाले रंगों से रहें दूर, घर बैठे...

Holi 2023: होली पर केमिकल वाले रंगों से रहें दूर, घर बैठे इस तरह बनाएं हर्बल कलर


भिंड: होली का त्योहार नजदीक है, ऐसे में बाजार में तरह-तरह के रंगों की बहार आई है. बाजार में मिलने वाले रंगों में से ज्यादातर रासायनिक और नुकसानदायक होते हैं, जिन्हें लगाने से तमाम तरह की स्किन डिजीज का खतरा है. ऐसे में आप घर पर ही नेचुरल कलर्स बनाकर अपने त्योहार को रंगीन कर सकते हैं. होली के रंग कई बार आपके चेहरे की रौनक और निखार को छीन लेते हैं. रासायनिक रंग स्किन डिजीज का भी कारण बन जाते हैं.

भिंड की स्किन विशेषज्ञ डॉ. पुलक जैस्वानी ने बताया कि लोगों को हर्बल रंगों से होली खेलने चाहिए, क्योंकि आजकल बाजारों में मिलने वाले रंगों में कई बार बारीक पिसा कांच तथा एस्बेस्टस-सिलिका जैसे खतरनाक तत्व हो सकते हैं, जो शरीर की त्वचा के लिए खतरनाक हैं. इसके अलावा, बाजारों में मिलने वाले स्प्रे से भी शरीर मे दाने तक निकल आते हैं. इसके अलावा पानी में घुल जाने वाले कुछ रंगों में खतरनाक रसायन हो सकते हैं. यदि गलती से भी ये आंख, नाक, मुंह के जरिए शरीर में चले जाएं तो मुश्किल खड़ी हो सकती है.

ऐसे बनाएं हर्बल कलर
डॉ. पुलक जैस्वानी के अनुसार, हर्बल रंग सबसे अच्छे होते हैं. इन्हें आप प्राकृतिक रंग भी कह सकते हैं. पहले होली के रंग टेसू या पलाश के फूलों से बनते थे. आप घर पर ही इन्हें तैयार कर सकते हैं. पलाश या टेसू के फूलों को भिगोने के बाद उबालकर गीला केसरिया रंग तैयार किया जा सकता है. सूखा रंग बनाने के लिए इन्हें अच्छी तरह से सुखा लें और अरारोट या चिकना आटा मिलाकर रंग तैयार करें. केसर की कुछ पत्त‍ियों को पानी के साथ पेस्ट बनाकर रखें और बाद में ज्यादा पानी में घोल दें. इससे भी सुगंधित केसरिया रंग तैयार होगा.

इस तरह बनाएं पीला रंग
होली पर अगर आप बाजार से पीला रंग लेने जा रहे हैं तो परहेज करें. इसे भी आप घर पर ही बना सकते हैं. पीला रंग बनाने के लिए हल्दी पाउडर और बेसन को बराबर मात्रा में लें. इन्हें मिलाकर सूखा गुलाल बना लें. अगर आप गीला रंग बनाना चाहते हैं तो पीले रंग के गेंदे के फूल लें. इन्हें क्रश करके पानी में उबालकर गीला पीला रंग बना लें.

बाजारों में भी हर्बल रंग मिल रहे
डॉक्टर ने बताया कि बाजार में भी तरह तरह के हर्बल रंग मौजूद हैं, जो आपको मिल जाएंगे, यह थोड़े महंगे हो सकते हैं, लेकिन ये रंग त्वचा और शरीर के लिए नुकसानदायक नहीं होते हैं. इन रंगों के उपयोग से त्वचा संबंधी बीमारियों से बचा जा सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 05, 2023, 15:59 IST



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments