Home Education & Jobs NEET PG 2023: नीट पीजी परीक्षा में सबसे ज्यादा क्लीनिकल से पूछे गए सवाल

NEET PG 2023: नीट पीजी परीक्षा में सबसे ज्यादा क्लीनिकल से पूछे गए सवाल

0
NEET PG 2023: नीट पीजी परीक्षा में सबसे ज्यादा क्लीनिकल से पूछे गए सवाल

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

NEET PG 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पीजी 2023 का आयोजन रविवार को किया गया। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र लेंदी था। सबसे ज्यादा क्लिनिकल से प्रश्न पूछा गया। छात्रों ने बताया कि पिछले साल के कुछ प्रश्न इस बार भी पूछे गये थे।

बता दें कि नीट पीजी का रिजल्ट 31 मार्च को जारी होगा। परीक्षा में 2.9 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए। देश भर में 277 शहरों में परीक्षा आयोजित हुई। इसके लिए 902 केंद्र बनाये गये थे। नीट पीजी 2023 के प्रश्न पत्र में 200 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे और प्रत्येक सही प्रतिक्रिया के लिए उम्मीदवारों को चार अंक मिलेंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) की वेबसाइट nbe.edu.in और natboard.edu.in पर जल्द ही आंसर की जारी कर दी जाएगी। 

[ad_2]

Source link