ऐप पर पढ़ें
Delhi Cantt Recruitment 2023: दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड ने सहायक अध्यापक के 40 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। दिल्ली कैंट की इस शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले से चल रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 17 मार्च 2023 तक आवेदन जमा करा सकते हैं। दिल्ली कैंट सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट delhi.cantt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली कैंट भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा :
दिल्ली कैंट की इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी सहायक अध्यापक के 40 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
सहायक अध्यापक भर्ती की आयु सीमा:
दिल्ली कैंट की इस भर्ती के लिए 21 वर्ष से 30 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क : इस भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 500 रुपए जमा कराना होगा। अन्य वर्ग के अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर पूरा भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
वेतनमान :
7वें वेतन आयोग के अनुसार, पे मैट्रिक्स लेवल-6 के तहत 35400 रुपए से 112400 रुपए।
शैक्षिक योग्यता :
अभ्यर्थी स्नातक के साथ डीएलएड या बीएड पास हो। साथ ही सीनियर सेकंडरी परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पास की हो।
दिल्ली कैंट भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन :
दिल्ली कैंट की आधिकारिक वेबसाइट delhi.cantt.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे टैब Information पर क्लिक करें और Recruitment लिंक को ओपन करें।
आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे भरें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं।
आवेदन जमा कराएं और इसका प्रिटआउट भी लेकर रख लें।