
[ad_1]
हाइलाइट्स
पूर्व दिशा को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
घर में पूर्व दिशा की साफ सफाई रखना बेहद जरूरी है.
Vastu Tips : अपने घर में साफ सफाई रखना अच्छी बात है. घर में साफ सफाई होने से घर तो खूबसूरत दिखता ही है साथ ही घर में बीमारियां बढ़ने का खतरा भी कम रहता है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार घर के कुछ ऐसे कोने होते हैं, जिन्हें हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए. माना जाता है, घर की इन दिशाओं की तरफ भगवान का वास होता है. इन क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने से ईश्वर की कृपा बनी रहती है. साथ ही जातकों को विशेष लाभ भी प्राप्त होता है. माना जाता है कि माता लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद पसंद है. घर को साफ सुथरा रखने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
ईशान कोण
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर या अपने कार्यालय का ईशान कोण हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए. यह घर का सबसे मुख्य स्थान होता है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार इस कोण में भगवान का वास होता है. घर के इस हिस्से को साफ रखने से घर के सदस्यों की तरक्की होती है.
यह भी पढ़ें – 2 लौंग जो बना देगी आपके हर बिगड़े काम, मुश्किलें हो जाएंगी छूमंतर, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा
ब्रह्म स्थान
घर में ब्रह्म स्थान की साफ सफाई रखना भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि घर का ब्रह्म स्थान सदैव साफ होता रहेगा तो ये घर के सदस्यों के लिए बेहद फलदाई साबित हो सकता है. इसके अलावा घर के ब्रह्म स्थान पर भारी फर्नीचर या कोई अनुपयोगी वस्तु या सामान नहीं रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें – 21 बार जपें ये मंत्र, मिलेगा बेशुमार धन, नौकरी सहित इन 3 चीजों में भी है लाभदायक
पूर्व दिशा
पूर्व दिशा को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण दिशा माना जाता है. घर में पूर्व दिशा की साफ सफाई रखना बेहद जरूरी है. माना जाता है कि यदि घर की पूर्व दिशा सदैव साफ-सुथरी रहे तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. इस स्थान को साफ और शुद्ध रखने से देवी लक्ष्मी भी अत्यंत प्रसन्न होती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 02:35 IST
[ad_2]
Source link