Amazon Mega Electronics सेल 10 मार्च से शुरू हो गई है और ग्राहक इस मौके पर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक 11 मार्च से 14 मार्च के बीच एचडीएफसी बैंक, एचएसबीसी बैंक और यस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
सेल के दौरान अमेजन पर लोकप्रिय प्रोडक्ट और सेलर्स ऑफर और डील्स भी उपलब्ध हैं। अगर आप लैपटॉप, टैबलेट या यहां तक कि एक स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन में आपके लिए काफी कुछ है। अमेजन पर ASUS VivoBook 14, Fire-Boltt Phoenix Round डायल, boAt Airdopes Atom 81, Samsung Tab A8, Lenovo IdeaPad Slim 3 समेत कई अन्य प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डील्स और डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।
अमेजन सेल में इन प्रोडक्ट्स पर पा सकते हैं डिस्काउंट:
- ASUS VivoBook 14 लैपटॉप 3 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI के साथ 35,990 रुपये में उपलब्ध है।
- Lenovo IdeaPad Slim 3 लैपटॉप 3 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ 33,490 रुपये में उपलब्ध है।
- Fire-Boltt Phoenix स्मार्ट वॉच सेल के दौरान 1,699 रुपये में उपलब्ध है।
- Apple Watch SE सेल में 34,990 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि, ग्राहक बैंक कार्ड के जरिए वॉच पर 1500 रुपये की छूट पा सकते हैं।
- Fire-Boltt Ninja Call Pro अमेजन सेल में 1,599 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, Noise ColorFit Pulse Grand स्मार्ट वॉच 1,199 रुपये में उपलब्ध है।
- boAt Airdopes Atom 81 सेल में सिर्फ 999 रुपये में उपलब्ध है। boAt Aavante Bar Orion अमेजन सेल में 7,499 रुपये में उपलब्ध है। Zebronics Zuk BAR 9500WS PRO सेल में 14,999 रुपये में मिल रही है।
- Sony Digital Vlog Camera ZV 1 Amazon Mega Electronics सेल में 69,490 रुपये में उपलब्ध है। Logitech B170 वायरलेस माउस बेहतर कनेक्टिविटी और 12 महीने की बैटरी लाइफ और एडवांस डिजाइन के साथ किफायती दामों पर भी उपलब्ध है।
- Amazon की Mega Electronics Days सेल में ग्राहकों को अपने पसंदीदा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को किफायती दामों पर खरीदने का मौका है। सेल में कई प्रकार के प्रोडक्ट्स और ब्रांड पर डिस्काउंट मिल रहा है और ग्राहक 14 मार्च तक शानदार ऑफर का लाभ ले सकते हैं।