Home Tech & Gadget देसी ब्रांड लाया ₹1499 में कॉलिंग वाली वॉच, 7 दिन का बैकअप और 1.85 इंच डिस्प्ले

देसी ब्रांड लाया ₹1499 में कॉलिंग वाली वॉच, 7 दिन का बैकअप और 1.85 इंच डिस्प्ले

0
देसी ब्रांड लाया ₹1499 में कॉलिंग वाली वॉच, 7 दिन का बैकअप और 1.85 इंच डिस्प्ले

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

बाजार में सस्ती कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच लॉन्च करने की होड़ लगी है। अब एक देसी ब्रांड अपनी बड़े डिस्प्ले वाली सस्ती स्मार्टवॉच लेकर आया है। देसी ब्रांड Boult Audio ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर Drift Plus को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे खासतौर से ऐसे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है, जो कम कीमत में कॉलिंग वाली वॉच चाहते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Boult Audio Drift Plus: फीचर्स

बौल्ट ऑडियो ड्रिफ्ट प्लस में जिंक अलॉय फ्रेम के साथ स्क्वायर डायल और दाहिनी ओर एक फिजिकल बटन है। यह IP68 रेटेड वाटर रेसिस्टेंट है। स्मार्टवॉच में एचडी रेजॉल्यूशन और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला 1.85 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। हेल्थ-फीचर्स के मामले में, Boult Audio Drift Plus हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और पीरियड ट्रैकर से लैस है। यह सेडेंटरी और हाइड्रेशन रिमाइंडर्स के साथ आती है। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है।

₹12000 में 200MP कैमरे वाला 5G फोन, 50 हजार है एमआरपी; ऑफर बस कुछ घंटे और

Boult Audio Drift Plus में ब्लूटूथ के माध्यम से वॉयस कॉलिंग के लिए एक बिल्ट-इन माइक और स्पीकर है। इसमें वॉयस असिस्टेंट के लिए भी सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि वॉच सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। स्मार्टवॉच म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, वेदर अपडेट्स, नोटिफिकेशन्स, फाइंड माय फोन जैसे काम के फीचर्स से लैस है। यह बिल्ट-इन मिनी-गेम्स के साथ भी आती है।

ये भी पढ़ें- गजब का ब्रॉडबैंड: 1000 Mbps की ताबड़तोड़ स्पीड और Netflix फ्री, हर महीने 3300GB डेटा भी

Boult Audio Drift Plus: कीमत

बौल्ट ऑडियो ड्रिफ्ट प्लस की कीमत 1,499 रुपये है। इसे टैन, आइसी ब्लू, जेट ब्लैक, ब्लैक कॉफी, डेनिम ब्लू और स्नो लेदर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टवॉच को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

 

[ad_2]

Source link