Wednesday, November 6, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget₹15,000 से कम में ₹50 हजार वाला बड़ा Smart TV, पूरी 43...

₹15,000 से कम में ₹50 हजार वाला बड़ा Smart TV, पूरी 43 इंच स्क्रीन और जबर्दस्त स्पीकर्स


ऐप पर पढ़ें

बड़ा स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करना जरूरी नहीं है और आप 15,000 रुपये से कम में पूरे 43 इंच स्क्रीन साइज वाला टीवी खरीद सकते हैं। जमाना स्मार्ट टीवी का है, जिसे इंटरनेट से कनेक्ट करते हुए लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स का वीडियो कंटेंट बड़ी स्क्रीन पर स्ट्रीम किया जा सकता है। आप चाहें तो स्मार्ट टीवी को सीधे सैटेलाइट केबल से भी कनेक्ट कर सकते हैं और बिना इंटरनेट के भी टीवी चैनल्स देखे जा सकते हैं। 

 

शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर जो बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी बंपर छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है, उसका ओरिजनल प्राइस करीब 50 हजार रुपये है। इस टीवी पर 70 पर्सेंट से ज्यादा फ्लैट डिस्काउंट तो मिल ही रहा है, इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ एक्सट्रा डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। ग्राहक चाहें तो यह टीवी EMI पर भी खरीद सकते हैं, जैसा करने पर अलग से डिस्काउंट मिल सकता है। 

7,000 रुपये से कम में 32 इंच का स्मार्ट टीवी, आधे से कम कीमत में खरीदने का मौका

बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें 43 इंच स्मार्ट टीवी

ग्राहकों के लिए भारतीय मार्केट में BeethoSOL LED Smart TV  (43BZ37) की कीमत 49,990 रुपये रखी गई थी लेकिन इस ओरिजनल प्राइस के बजाय फ्लिपकार्ट से इसे 71 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद केवल 14,349 रुपये में खरीदा जा सकता है। IDBI Bank और Flipkart Axis Bank कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। इसके अलावा SBI Credit Card और Yes Bank Credit Cards से EMI लेनदेन की स्थिति में 10 पर्सेंट एक्सट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। 

OnePlus Smart TV पर बड़ा डिस्काउंट, 11 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं आप

ऐसे हैं  BeethoSOL LED Smart TV के फीचर्स

BeethoSOL LED के टीवी में 43 इंच का फुल HD (1920×1080) रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो टीवी में दो HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स, बिल्ट-इन WiFi और ब्लूटूथ जैसे विकल्प मिल जाते हैं। दमदार ऑडियो के लिए इसमें कुल 24W आउटपुट वाले दो स्पीकर्स दिए गए हैं। Android TV आधारित सॉफ्टवेयर वाले इस टीवी में स्क्रीनकास्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं और Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube का सपोर्ट दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments