[ad_1]

UP Warriorz
WPL: वुमेन प्रीमियर लीग के एक रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स की टीम को 2 विकेट से हराकर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। इस टारगेट को यूपी की टीम ने 8 विकेट खोकर आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। यूपी की जीत के साथ ही टूर्नामेंट से गुजरात और आरसीबी की टीम का पत्ता कट चुका है।
यूपी ने कटाया प्लेऑफ का टिकट
इस मैच में गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। लौरा वोलवार्ड और सोफिया डंकली की जोड़ी ने सिर्फ 4 ओवरों में बोर्ड पर 41 रन लगा दिए। लेकिन 5वें ओवर की पहली गेंद पर लौरा वोलवार्ड 17 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद डंकली भी 23 रन बनाकर आउट हो गईं। गुजरात की ओर से दयालान हेमलता ने 57 और एशले गार्डनर ने 60 रनों की पारी खेली। दोनों की शानदार पारियों के दम पर गुजरात की टीम 170 के पार पहुंच गई।
[ad_2]
Source link