ऐप पर पढ़ें
मथुरा जिले के अंतर्गत कृष्णानगर स्थित द्वारिकाधीश अपार्टमेंट में युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। लड़की अब अपने घर वालों के यहां चली गई। वकील ने युवक से कहा कि अगर लड़की ने उसके खिलाफ बयान दिए तो उसे जेल जाना होगा। आत्महत्या से पहले युवक द्वारा वीडियो बनाई गई, जिसमें इस बात का जिक्र भी किया है। युवक ने वीडियो में युवती के धोखा देने की दास्तां बयां की। युवक ने कहा, ऐसी लड़की से कोई शादी मत करना, इसने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया। उसकी यही सजा होगी। इसके बाद युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है। युवक-युवती अलग-अलग जाति के थे।
सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कृष्णानगर स्थित मधुवन होटल के पीछे द्वारिकाधीश अपार्टमेंट के एक फ्लैट में एक युवक ने गले में फंदा लगा पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना कर फील्ड यूनिट को बुलाया। इस दौरान युवक की शिनाख्त खगेश शर्मा (24) निवासी नगला दरबार की मणि, गौंडा, अलीगढ़ के रूप में हुई। फोरेंसिक टीम ने मौके से जांच को नमूने कलेक्ट किये। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। पुलिस युवक का मोबाइल कब्जे में ले मामले की जांच में जुट गयी।
बताते हैं कि युवक ने पिछले माह एक लड़की से प्रेम विवाह किया था और मंदिर में शादी की थी। लड़की पक्ष विरोध कर रहा था। मृत्यु से पूर्व युवक ने एक वीडियो बनाई थी। इसमें युवक कहता दिख रहा है कि वकील साहब ने फोन करके बताया था कि अगर लड़की ने बयान तुम्हारे खिलाफ दिये तो तुम्हारा जेल जाना तय है। तो मैंने जेल जाना नहीं। बस एक अपील करता हूं कि ऐसी लड़की से कोई शादी मत करना। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या लग रहा है। लड़की से शादी करने की भी चर्चा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
दो दिन पहले ही आया था
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मृतक युवक का दोस्त हिमांशु यहां रहता है। वह यहां पढ़ाई के साथ ट्यूशन भी करता है। 18 मार्च को खगेश शर्मा इसके पास रहने के लिये आया था। पता चला कि वह पढ़ने में होशियार था और अपने दोस्त से यहां पढ़ाई के साथ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने की बात कर रहा था। जिस समय खगेश ने आत्महत्या की, उस समय दोस्त घर पर नहीं था।
पिछले माह की थी युवक ने कोर्ट मैरिज
पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद युवक के परिजनों ने बताया कि खगेश ने 23 फरवरी 2023 को एक लड़की से कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद आर्यसमाज मंदिर में शादी की थी। इसकी जानकारी होने के बाद लड़की के परिजन उसे धमका रहे थे। जिसके चलते वह डिप्रेशन में था और इसी डर से उसने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने वीडियो बनाई थी।
मरने से पहले बनाई सवा चार मिनट की वीडियो
सूत्रों की मानें तो खगेश ने पिछले माह इगलास क्षेत्र की लड़की के साथ कोर्ट मैरिज करने के बाद आर्य समाज में शादी थी। बताते हैं कि इसकी जानकारी होने पर लड़की को परिजन उसे साथ ले गये। मामला मुकदमे तक पहुंच रहा था। मरने से पहले खगेश द्वारा बनाई गयी वीडियो में वह कह रहा है कि अगर मैं जिंदा रहा तो इसे डिलीट कर ही दूंगा, मर गया तो पता तो होना चाहिये कि मेरे साथ क्या हुआ। मेरे फोन करने के बाद अभी वकील साहब का फोन आया था। वह कह रहे थे कि अगर लड़की ने खिलाफ में बयान दिये तो तुम्हारा जेल जाना तय है।
जेल नहीं जाना, अब मरना या एक माह बाद मरना, एक बार और लड़की पर लास्ट भरोसा कर लें। वीडियो में खगेश कहता दिख रहा है कि आप से हाथ जोड़कर अपील करता हूं इस लड़की से कोई शादी मत करना। ऐसी लडकियों को सबक जरूर मिलना चाहिये। मेरी तो इसने जिंदगी बर्बाद कर ही दी। घरवालों की इज्जत खराब हो गयी। पढ़ाई कर रहा था, सोचा ता टीजीटी करके नौकरी लगाऊंगा, आराम से मस्ती से जीयेंगे, सपने देखे थे लेकिन क्या पता कि कोई आकर हमें बजा सकता है। पत्थर पड़ गये थे मेरी बुद्धि पर जो ऐसा कदम उठाया।