बताया जा रहा है कि शादी से पहले दोनों गांव से फरार हो गए थे, जिसको लेकर काफी दिनों तक गांव में तनाव था. लेकिन, स्थिति सामान्य हुई और लोगों ने दोनों की भावनाओं को समझा और फिर शादी का निर्णय हुआ और दोनों को बुलाकर शादी करवा दी गई. छपरा के गरखा में सोमवार को बिना लगन इस शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बराती बन गए. सभी ने इस नव दंपती को अपनी शुभकामनाएं दीं.