ऐप पर पढ़ें
आज बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे जारी कर रहा है। पिछले साल की बात की जाए तो बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम 2021 में 78.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। यह इससे पहले वाले वर्ष यानी 2020 के मुकाबले 2.4 फीसदी कम था। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे अच्छे आएंगे। स्ट्रीम वाइज देखें तो आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। बिहार बोर्ड इंटर के नतीजों का करीब 13 लाख स्टूडेंट्स नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से 6,36,432 लड़कियां थीं और 6,81,795 लड़के थे।इंटरमीडिएट के सभी स्ट्रीम्स आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस के लिए वार्षिक परीक्षाएं 1 से 11 फरवरी तक आयोजित की थीं।
नतीजे आने पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। टॉपर्स की लिस्ट भी बनकर तकरीबन तैयार हो गई है। सभी इंटर के टॉपर्स का वैरिफिकेशन हो गया है।
इसके साथ लाइव हिन्दुस्तान के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे। Bihar board result on Live Hindustan