हाइलाइट्स
यूएस सुप्रीम कोर्ट में पहली अश्वेत महिला की पुष्टि करने को इस शब्द की खूब हुई सर्चिंग
क्वीन एलिजाबेथ, सेरेना विलियम्स समेत कई अन्य घटनाओं के बाद से बढ़ी इसकी खोज
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति केतनजी ब्राउन जैक्सन का नाम खोजने में दिखाई ज्यादा दिलचस्पी
Year Ender 2022: साल 2022 जाने वाला है और नए साल का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में साल 2022 की कई ऐसी कहानियां और घटनाएं हैं जोकि एक रिकॉर्ड बनने जा रही हैं. कई ऐसे वाकये भी हैं जोकि ईयर एंडर (Year Ender 2022) के लिए खास रूप से जाने जा रहे हैं. इन सभी की साल की समाप्ति पर चर्चा होना लाजमी है. साल 2022 को ‘महिला’ शब्द के लिए खास रूप में जाना गया है. Dictionary.com ने ‘महिला’ शब्द को ‘2022 की कहानी’ के रूप में देखा है और उसको साल के सबसे अधिक रुचिकर ‘शब्द’ के रूप में चुना है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन लेक्सिकॉन ने कहा है कि महिला शब्द को 2022 के लिए चुने जाने का निर्णय दर्शाता है कि लिंग, पहचान और भाषा के वर्तमान सांस्कृतिक वार्तालाप पर कैसे हावी है. बताया जाता है कि अमेरिका में मार्च माह की सुनवाई के बाद से इस शब्द को सबसे ज्यादा खोजा गया है. दरअसल, यूएस सुप्रीम कोर्ट में पहली अश्वेत महिला की पुष्टि करने के लिए लोगों ने इसको सर्च करने के लिए ज्यादा रुचि दिखाई. ऐसा देखा गया है. इसके अलावा 2022 की अन्य समाचार योग्य घटनाओं के दौरान भी इस शब्द का अक्सर उपयोग किया गया था.
वेबसाइट की पसंद में इसका योगदान देने वाली घटनाओं में खासकर यूएस सुप्रीम कोर्ट द्वारा गर्भपात के राष्ट्रीय अधिकार को समाप्त करने का निर्णय, क्वीन एलिजाबेथ की मृत्यु, टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स द्वारा खेल छोड़ने का कदम, अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम द्वारा सुरक्षित समान वेतन सौदा और ईरान में लैंगिक समानता का विरोध आदि प्रमुख रूप से शामिल रहा है.
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति केतनजी ब्राउन जैक्सन (Supreme Court Justice Ketanji Brown Jackson) के लिए सीनेट की पुष्टि की सुनवाई के दौरान खोज रुचि में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई. इस दौरान एक रिपब्लिकन सीनेटर ने उनसे ‘महिला’ शब्द की परिभाषा मांगी थी. इस पर न्यायाधीश जैक्सन ने उत्तर दिया था: ‘मैं जीवविज्ञानी नहीं हूं.’
दिलचस्प बात यह है कि बातचीत के कारण शब्द के सर्चिंग में 1,400 फीसदी की ज्यादा वृद्धि रिकॉर्ड की गई जिसको Dictionary.com के लिए इस तरह के एक सामान्य शब्द के लिए एक बड़ी और विशाल जंपिंग के रूप में देखा गया है.
वेबसाइट द्वारा महिला को “एक वयस्क फीमेल पर्सन” के रूप में परिभाषित किया गया है. यह शब्द रूढ़िवादी और ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट के बीच संस्कृति युद्धों में एक फ्लैशप्वाइंट बन गया है.
Dictionary.com ने कहा, ‘यह एक महिला को परिभाषित करने वाला अंतिम शब्द नहीं है. यह शब्द हर महिला के लिए है- हालांकि वे खुद को परिभाषित करते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Woman, Year Ender
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 16:33 IST