Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetAshneer Grover ने IPL से पहला खेला दांव, CrickPe फैंटसी स्पोर्ट्स एप...

Ashneer Grover ने IPL से पहला खेला दांव, CrickPe फैंटसी स्पोर्ट्स एप की लॉन्च


Indian Premier League 2023 (IPL) की शुरुआत होने ही वाली है और एक फैंटसी क्रिकेट एप को लॉन्च करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। BharatPe और थर्ड यूनिकॉर्न के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर इस मौके का पूरा लाभ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। अशनीर ने CrickPe के नाम से क्रिकेट फैंटसी एप को लॉन्च किया है।। अशनीर ने यह एप अपने ट्विटर हैंडल के जरिये लॉन्च की है और इसे IPL के बाद सबसे बड़ा रेवोल्यूशन बताया है। उन्होंने आगे अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा की-” सिर्फ फैंटसी गेम क्रिकेटर्स को उनकी परफॉरमेंस के लिए पे करेगा। जब आप जीतेंगे तो क्रिकेटर भी जीतेगा।”

शार्क टैंक इंडिया के जज और इन्वेस्टर ने अपने ट्वीट में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर के डाउनलोड लिंक्स भी दिए हैं। गूगल स्टोर पर CrickPe एक ऐसी एप बताई गई है जिसमें असल में खेल रहे क्रिकेटर्स और क्रिकेट बॉडीज भी कॅश अवार्ड्स जीतेंगे।

”CrickPe भारत की सबसे खास और पावरफुल फैंटसी क्रिकेट गेमिंग एप है जहां क्रिकेट को रोजाना जीत होगी। यह एकमात्र दुनिया की ऐसी फैंटसी एप है जहां हर मैच में फैंटसी गेम विनर्स के साथ असली क्रिकेटर्स, क्रिकेटिंग बॉडीज और असल के टीम के मालिक भी कैश रिवार्ड्स जीतेंगे।” CrickPe, तीसरा यूनिकॉर्न प्रोडक्ट कुल फंड्स में से 10 प्रतिशत की प्लेटफार्म फी चार्ज करेगा।

IPL 2023 नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में 31 मार्च से शुरू होगा। यह CrickPe के लॉन्च के 8 दिनों बाद शुरू होगा। इस एप को मार्किट में तब लाया गया है जब Dream 11, Mobile Premier League, My11Circle और Games24X7 जैसी एप्स पहले से मार्किट में हैं। ऐसे में अशनीर को इस एप को आगे बढ़ाने में पूरी चुनौती मिलने वाली है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments