नई दिल्ली- अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सालों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) को होस्ट कर रहे हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो है. ये क्विज शो जितना खास है उतना ही खास शो पर बिग बी का अंदाज है. ऑडियंस को ‘केबीसी’ के हर एपिसोड में अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनने को मिलते हैं. बॉलीवुड के शहंशाह शो पर कभी जया बच्चन के साथ अपनी नोंक-झोंक का जिक्र करते हैं तो कभी किसी को-स्टार से जुड़ा कोई खुलासा करते हैं. बिग बी के इसी अनोखे अंदाज की वजह से ये शो सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है.
इन दिनों केबीसी का स्पेशल एपिसोड ‘केबीसी जूनियर’ टेलीकास्ट हो रहा है. इसी दौरान बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती आराध्या बच्चन के बारे में भी खुलकर बात की. बिग बी कहते हैं कि काम काज के चलते उन्हें अपनी पोती के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला पाता है. वह केवल संडे को ही आराध्या के साथ वक्त बिता पाते हैं.
ये भी पढ़ें- अमिताभ ने अपने ब्लॉग में ‘खालीपन’ का किया जिक्र, KBC 14 को लेकर हुए भावुक
अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं कि वह शूटिंग में इतने व्यस्त रहते हैं कि वह घर पर समय नहीं दे पाते हैं. वह बताते हैं कि वह जिस इंडस्ट्री में हैं उसमें काफी कम समय ही मिल पाता है. वह सुबह-सुबह शूटिंग के लिए जल्दी निकल जाते हैं और उस समय आराध्या स्कूल में होती हैं. जब तक बिग बी शूटिंग खत्म कर के घर लौटते हैं उनकी लाडली पोती सो चुकी होती हैं.
बॉलीवुड के शहंशाह अपनी पोती के बड़े हो जाने का भी जिक्र करते हैं. वह बताते हैं कि वह संडे को आराध्या के साथ पूरा दिन बिताते हैं. उस दिन दादा-पोती की ये जोड़ी कई गेम्स भी खेलती है. लेकिन अमिताभ बच्चन कहते हैं कि अब वह और आराध्या पहले से अलग गेम्स खेलते हैं क्योंकि आराध्या अब बड़ी हो चुकी हैं. उन्होंने एक गेम का जिक्र भी किया जिसमें सामने वाला एक शब्द बोलता है और जिस अक्षर से वह शब्द खत्म होता है दूसरे व्यक्ति को उसी अक्षर से शब्द बोलना पड़ता है.
इस साल कई फिल्मों में दिखे बिग बी –
अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो इस साल अमिताभ बच्चन को तीन फिल्मों में देखा गया है. अमिताभ बच्चन को फिल्म ‘ऊंचाई’ और ‘गुडबाय’ में नीना गुप्ता के साथ देखा गया था. वहीं ‘ब्रह्मास्त्र’ में उन्हें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ देखा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aaradhya Bachchan, Amitabh bachchan, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 18:12 IST