Home National Rising India, Real Heroes: मिलिए मणिपुर की बिजियाशांति तोंगब्रम से, जिनकी सोच ने दिया महिलाओं को रोजगार

Rising India, Real Heroes: मिलिए मणिपुर की बिजियाशांति तोंगब्रम से, जिनकी सोच ने दिया महिलाओं को रोजगार

0
Rising India, Real Heroes: मिलिए मणिपुर की बिजियाशांति तोंगब्रम से, जिनकी सोच ने दिया महिलाओं को रोजगार

[ad_1]

मणिपुर की यंग एंटरप्रेन्योर नवोन्मेषक बिजियाशांति तोंगब्रम कमल के तनों का उपयोग फैशन एक्सेसरीज बनाने के लिए करती हैं. बिजियाशांति ने छोटे मफलर और नेकटाई बनाने के लिए कमल के तनों का उपयोग कर अपनी तरफ सबका ध्यान आकर्षित किया है.

बिजियाशांति तोंगब्रम के अनूठे इनोवेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई लोगों की निगाहें अपनी ओर खींची हैं. अपने फैशन के सामान के साथ, टोंगब्रम कमल के औषधीय गुणों पर भी शोध करती हैं.

यहां देखें बिजियाशांति तोंगब्रम की कहानी

” isDesktop=”true” id=”5663697″ >

बिजियाशांति तोंगब्रम की सनजिंग सना थम्बल नाम की संस्था में उनके अलावा 10 और महिलाएं काम करती हैं. उन्होंने सुगंधित कमल चाय का सफलतापूर्वक आविष्कार किया. टोंगब्रम के प्रयास से न केवल स्थानीय फैशन को बढ़ावा मिला बल्कि मणिपुर में प्राकृतिक संसाधनों की असली क्षमता को भी दिखाया  है.

Tags: Manipur, Rising India

[ad_2]

Source link